बांसवाड़ा| जयपुर के जगतपुरा शूटिंग रेंज मे हाल ही में आयोजित 22 वीं राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता के 10 मीटर इवेंट मे दी रॉयल शूटिंग एकेडमी के 9 खिलाडियों ने प्री नेशनल के लिए क्वालीफाई किया है, जिसमें 7 खिलाड़ी 10 मीटर एयर राइफल देव चौधरी, प्रणव आदित्य सिंह, कीर्ति सैनी, अल्फेज़ खान, अयान खान, लक्ष्य राज सिंह, अनुज सोनी, 10 मीटर एयर पिस्टल में इंशा खां और ध्वनित नंदवार क्वालिफाई हुए हैं। जो 18 से 24 अगस्त तक गोवा में होने वाले प्री नेशनल में हिस्सा लेंगे।