Site icon Raj Daily News

राजकार्य में बाधा पहुंचाने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार:नाचना थाना के हेड कॉन्स्टेबल से धक्का-मुक्की करने के आरोपी 5 दिन बाद पकड़े गए

whatsapp image 2024 07 25 at 151721 2 fotor 202407 1721902505 zFYO0l

नाचना थाना पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल के साथ धक्का-मुक्की कर राज कार्य में बाधा डालने के 3 आरोपी पकड़े गए। पुलिस ने 5 दिन बाद तीनों को बाइक के साथ पकड़ने में कामयाबी हासिल की। एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने 20 जुलाई को किसी मामले में जांच करने गए नाचना थाना के हेड कॉन्स्टेबल खीमाराम और उनकी टीम के साथ धक्का-मुक्की की थी। नाचना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर गुरुवार को तीनों को पकड़ा। तीनों आरोपियों में पिता-पुत्र और चाचा शामिल हैं। पकड़े गए तीनों आरोपियों हनीफ खान, शकूर खान और मंजूर खान निवासी बाहला गांव को नाचना पुलिस ने आज कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने तीनों को जेल भेज दिया। नाचना थाने के हेड कॉन्स्टेबल खीमाराम ने बताया कि 20 जुलाई को वे अपनी टीम के साथ नाचना से एक नाबालिग बालिका के अपहरण के मामले की जांच में बाहला गांव गए थे। जहां नाबालिग अपने पिता के साथ जाने से मना करने लगी। वहां खड़े दो भाई शकूर खान और हनीफ खान और शकूर खान के बेटे मंजूर खान ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की और पुलिस को उनका काम करने से रोका। नाचना थाने में राज कार्य का मामला तीनों के खिलाफ दर्ज किया गया। मामले में एसपी जैसलमेर सुधीर चौधरी के निर्देशन में एएसपी गोपाल सिंह भाटी के सुपरविजन सीओ नाचना संजीव कटेवा को जांच सौंपी। संजीव कटेवा ने टीम बनाकर तीनों आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश शुरू की। टीम ने खेत में छिपे तीनों आरोपियों को गुरुवार को पकड़ा। तीनों के पास से एक बाइक भी बरामद की। तीनों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version