Site icon Raj Daily News

राजगढ़ में गैस सिलेंडर चोरी का आरोपी गिरफ्तार:घुणावत का बास कारोठ से पकड़ा, 8 सिलेंडर बरामद

b1784976 5d19 48f1 af53 3abdffd4c451 1743520368603 yNPbwU

राजगढ़ थाना पुलिस ने गैस सिलेंडर चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घुणावत का बास कारोठ से आरोपी को गिरफ्तार किया है और एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। दोनों के कब्जे से चोरी के 8 गैस सिलेंडर बरामद किए गए हैं। थाना प्रभारी राजेश मीणा ने बताया कि ये कार्रवाई जिला पुलिस के निर्देशन में गठित टीम ने की। मामला 14 मार्च का है, जब रात के समय घुणावत का बास में तीन घरों से गैस सिलेंडर चोरी हुए थे। हरिमोहन मीणा के घर से चार, जबकि सावन मीणा और देशबंधु मीणा के घर से दो-दो सिलेंडर चोरी हुए थे। पीड़ित हरिमोहन मीणा ने 27 मार्च को इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में गांव के दो युवकों पर संदेह जताया गया था। पुलिस ने जांच के बाद घुणावत का बास कारोठ निवासी सूर्य प्रकाश मीणा को गिरफ्तार किया है। चोरी के सभी सिलेंडर पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।

Exit mobile version