Site icon Raj Daily News

राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज एक्सप्रेस का ठहराव शुरू:केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के प्रयास से मिली सौगात, जल्द मंडोर एक्सप्रेस भी रुकेगी

whatsapp image 2025 06 25 at 54614 pm 1750854633 qKKysE

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के प्रयासों से अलवर के राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज सुपर एक्सप्रेस ट्रेन का बुधवार से ठहराव शुरू हो गया। आगामी दिनों में मंडोर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू होने की संभावना है। बुधवार काे प्रयागराज ट्रेन राजगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची तो बीजेपी के नेता व कार्यकर्ताओं ने लोको पायलट का स्वागत किया। राजगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष सतीश दुहारिया ने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत राजगढ़ रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया गया है। इस पुनर्विकास कार्य के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव मुख्य मेहमान थे। उसी समय सामाजिक संगठनों ने प्रयागराज और मंडोर ट्रेनों के राजगढ़ स्टेशन पर ठहराव की मांग केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखी थी। सतीश दुहारिया ने बताया कि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने ठहराव की मांग पर सकारात्मक आश्वासन दिया था, जिसके बाद रेलवे विभाग ने प्रयागराज ट्रेन का ठहराव स्वीकृत कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि मंडोर ट्रेन के ठहराव के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं और शीघ्र ही यह ट्रेन भी राजगढ़ में रुकेगी।

Exit mobile version