whatsappvideo2025 04 14at30216pm ezgifcom resize 1744624267 zXQ1zT

राजसमंद की ईशा जेठानी ने डीवा मिसेज इंडिया-2025 का खिताब जीता है। इसके अलावा उन्हें ब्यूटीफुल आईज अवार्ड भी जीता है।
नाथद्वारा कस्बे की हाउस वाइफ ईशा की इस दोहरी उपलब्धि के बाद उनके परिवार और परिचितों में खुशी की लहर है। 2 खिताब किए अपने नाम
ईशा ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शनिवार 12 अप्रैल को अस्तित्व एंटरटेनमेंट की ओर से आयोजित मिसेज इंडिया डीवा प्रतियोगिता में यह 2 खिताब अपने नाम किए। रविवार को नाथद्वारा लौटने पर ईशा का जोरदार स्वागत किया गया। हर महिला को सपने देखने और पूरा करने का अधिकार
इस दौरान ईशा ने बताया कि वह अपनी सफलता का श्रेय हर उस भारतीय महिला को देना चाहती हैं जो कठिन चुनौतियों का सामना करके सफलता प्राप्त करती है। उन्होंने कहा कि हर महिला को सपने देखने और उन्हें पूरा करने का हक है और सभी महिलाओं को अपने-अपने क्षेत्र में काम करना चाहिए। समाज, घर और परिवार की बाधाओं को पार करके खुद के लिए काम करने से ही सच्ची खुशी मिलती है। 6 महीने पहले प्रतियोगिता की मिली जानकारी
ईशा ने बताया कि करीब 6 महीने पहले वह मॉडलिंग के सिलसिले में एक ट्रिप पर थीं। इस दौरान प्रतियोगिता आयोजित करने वाली कंपनी अस्तित्व एंटरटेनमेंट की प्रमुख अंजना उनियाल ने उन्हें इस बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्हें इसमें हिस्सा लेने के लिए मोटिवेट किया। इसके बाद उन्होंने इसमें हिस्सा लेने का फैसला किया और 2 से 3 महीने की कड़ी मेहनत के बाद फाइनल में यह खिताब जीत लिया। शहर में हुआ जोरदार स्वागत
ईशा जेठानी के नाथद्वारा लौटने पर शहर की समाजसेवी रेखा माली, गौरी चौधरी, चेतना सोनी सहित अन्य महिलाओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें फूल मालाएं पहनाईं।

ईशा जेठानी (38) के पति गिरिश जेठानी का बिजनेस है व एक 9 साल का बेटा पार्थ है जो फोर्थ क्लास में पढ़ता है। ईशा ने बीए तक की पढाई पूरी कर रखी है और शुरू से इनका सपना थी कि वो मॉडलिंग करें आज वो बेहद खुश है कि उनका सपना पूरा हुआ।

By

Leave a Reply

You missed