Site icon Raj Daily News

राजसमंद के हर विधानसभा में लगेंगे हैंडपंप-टयूवेल:शहर और गांवों में पहुंचाया जाएगा नल से जल

वित्त मंत्री दीया कुमारी ने भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने कहा- हर घर नल पहुंचाने की योजना में पूर्व सरकारी की लापरवाही से प्रदेश पीछे रहा। जलजीवन मिशन में 25 हजार घरों में पानी पहुंचाया जाएगा। 5046 गांवों को सतही जल से पानी पहुंचाया जाएगा। नए पेयजल प्रोजेक्ट शुरू होंगे। प्रदेश में स्थानीय स्तर पर हर विधानसभा क्षेत्रों में 20-20 हैंडपंप और 10-10 ट्यूबवेल के निर्माण की घोषणा की गई। बजट में अब तक ये घोषणाएं

Exit mobile version