Site icon Raj Daily News

राजसमंद-भीलवाड़ा फोरलेन की घटना:कार सवारों ने युवक को मारी टक्कर, मरा नहीं तो धारदार हथियार से गला काटा

कांकरोली थाना क्षेत्र में राजसमंद-भीलवाड़ा फोरलेन के प्रतापपुरा फ्लाईओवर पर कार सवार बदमाशों ने बाइक सवार युवक को पहले पीछे से टक्कर मारी। जब वह गिर गया, तो आरोपियों ने कार रिवर्स लेकर युवक पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ वार किए और उसकी गर्दन को धड़ से अलग कर दिया। जिससे युवक की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थानाधिकारी हंसराम सिरवी ने बताया कि आमेट के खाखरमाला गांव निवासी शेरसिंह (35) पुत्र जोधसिंह चुंडावत मंगलवार सुबह घर से पत्नी प्रमोद राणावत को लेकर बाइक से निकला था। पत्नी को आमेट राजीविका कार्यालय में उतारकर वह बालोतरा जाने के लिए रवाना हो गया। भीलवाड़ा-राजसमंद फोरलेन पर प्रतापपुरा ओवरब्रिज पर पीछे से आई कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। शेरसिंह नीचे गिर गया। कार बाइक को करीब 200 मीटर तक घसीटने के बाद रुकी और फिर रिवर्स लेकर युवक के पास पहुंची। कार सवार दो-तीन बदमाश नीचे उतरे और धारदार हथियार से शेरसिंह का सिर धड़ से अलग कर दिया। शेरसिंह की पत्नी प्रमोद राणावत ने बताया कि शेरसिंह पहले अहमदाबाद में रहता था, जहां वह कैटरिंग का काम करता था। करीब दो-तीन महीने पहले नौकरी छोड़कर घर आ गया था। इससे दंपती और परिजनों के बीच आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा हुआ करता था। महीनेभर पहले भी शेरसिंह के साथ घर पर लोन की किश्त को लेकर झगड़ा हुआ था। अब वह रेस्टोरेंट लगाने के लिए बालोतरा रवाना हुआ था। ग्रामीणों ने बताया कि शेरसिंह ने करीब 10–12 साल पूर्व मावली तहसील के गोदला गांव में एक ही गोत्र की लड़की से शादी की थी। इसके चलते परिजन नाराज चल रहे थे। इससे पहले शेरसिंह तस्करी के मामले में जेल भी जा चुका था। जमानत पर रिहा होने के बाद वह अहमदाबाद चला गया था।

Exit mobile version