Site icon Raj Daily News

राजसमंद में आधा घंटे तक हुई बारिश ​​​​:उमस का असर हुआ तेज, लोग हुए परेशान

5 1721134223 0HvmeB

राजसमंद में मंगलवार को सुबह से आसमान में बादलों की लुका छुपी रही और उमस से हाल बेहाल रहे। वहीं शाम करीब 4 बजे राजनगर, सनवाड़, 100 फीट रोड़ सहित आसपास के क्षेत्र में आधे घंटे तक बारिश हुई, जबकि जिला मुख्यालय के कांकरोली क्षेत्र में बूंदाबांदी ही हुई। बारिश के बाद भी उमस ने लोगों को परेशान किया। हालांकि बारिश के बाद नालों और सड़कों पर पानी बहने लगा। आसमान में बादल छाए रहने से फिर से बारिश होने के आसार जरूर है। इस दौरान जनजीवन प्रभावित रहा। बारिश के दौरान राहगीरों सहित दोपहिया वाहन चालकों की आवाजाही बंद रही। वही बारिश के बाद दिनभर की उमस का असर और तेज हो गया, जिससे लोगों का हाल बेहाल रहा। वही अधिकतम तापमान 0.2 डिग्री लुढक कर 34.8 डिग्री पहुंच गया। न्यूनतम तापमान पिछले 24 घंटे के दौरान स्थिर रहा।

Exit mobile version