ezgifcom resize 1743059303 wnv5DN

राजसमंद में रेलमगरा थाना इलाके में कॉलेज स्टूडेंट्स से भरी बस पलट गई। हादसे में 12 स्टूडेंट्स घायल हो गए, जिनमें 4 की हालत गंभीर है। बस मे 25 के करीब स्टूडेंट सवार थे। जानकारी के अनुसार आरएनटी कॉलेज कपासन की बस रेलमगरा से कपासन की ओर जा रही थी। इसी दौरान चापा खेड़ी के पास अचानक बेकाबू होकर बस पलट गई। घटना की सूचना मिलने पर रेलमगरा पुलिस थाना इंचार्ज सोनाली शर्मा मय जाप्ता मौके पर पहुंची। जहां ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस से सभी घायलों को रेलमगरा के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। थाना इंचार्ज सोनाली शर्मा ने बताया कि इस हादसे कुल 12 स्टूडेंट को चोटें आई है, जिसमें से 4 स्टूडेंट के फ्रैक्चर हुआ, जिस पर चारों स्टूडेंट को राजसमंद रेफर किया गया है।

By

Leave a Reply