Site icon Raj Daily News

राजसमंद में छाए घने बादल, बारिश के पूरे आसार:धूप नहीं निकलने से मौसम हुआ सुहावना, मनमोहक नजर आई लेक

2 1751342486 94yiB2

राजसमंद में मंगलवार सुबह से घने बादल छाए हुए है। घने बादलों के छाने से सुबह के समय धूप नहीं निकली और अंधेरा छाया रहा। घने बादलों के कारण बारिश के पूरे आसार बने हुए है। वही बादलों के ढक जाने से राजसमंद झील का मनमोहक नजारा देखने को मिला। आज सुबह 8 बजे का तापमान 27 डिग्री दर्ज किया, जबकि दोपहर में 29 डिग्री रहने की संभावना है। राजसमंद जिले में सोमवार सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक गढ़बोर में 2 मिमी बारिश, सरदारगढ़ में 7 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया। जबकि शेष आमेट, भीम, देलवाड़ा, देवगढ़, केलवाड़ा, खमनोर, कुंवारिया, नाथद्वारा, रेलमगरा, राजसमंद व गिलूण्ड में शून्य मिमी बारिश रिकार्ड की गई। जिले में अभी तक अच्छी बारिश कही पर भी नहीं हो पाई, जिससे कि जल स्त्रातों में पानी की आवक शुरू हो।

Exit mobile version