1 1752554463

राजसमंद में दो मंजिला मकान गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि इस हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को आरके हॉस्पिटल में प्राथमिक इलाज के बाद उदयपुर रेफर किया गया। जानकारी के बाद कांकरोली पुलिस मय जाब्ते के मौके पर पहुंची ओर मौका मुआयना किया। जानकारी के अनुसार धोरा मोहल्ला कांकरोली में हादसा उस वक्त हुआ जब दो मंजिला मकान में परिवार के 4 सदस्य सो रहे थे कि अचानक डेढ़ से दो बजे के बीच अचानक मकान गिर गया। मकान गिरने के कुछ ही पल पहले दो सदस्य करण सिंह व उनकी पत्नी बाहर निकल चुके थे। करण सिंह को सोते समय छत से कुछ मलबा गिरा तो पहले अपनी पत्नी को जगाया ओर बाहर निकल गए। उसके बाद अपने बड़े भाई गोविंद सिंह ओर भाभी मंजु कंवर को आवाज लगाई लेकिन तब तक मकान ढह गया। जिसमें दोनों पती पत्नी मलबे में दब गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगो ने जैसे तैसे गोविंद सिंह व मंजु कंवर को इलाज के लिए आरके होस्पिटल पहुंचाया। लेकिन, तब तक गोविंद सिंह की मौत हो चुकी थी। वहीं मंजू कंवर की भी स्थिति बिगड़ने पर उन्हें उदयपुर रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार मकान पुराने व जर्जर अवस्था मे था। मकान की दूसरी मंजिल केलुपोश थी । सोमवार की बारिश के बाद मकान ओर अधिक कमजोर हो गया और गिर गया।

Leave a Reply