राजसमंद में आज भी आसमान में काले घने बादल मंडरा रहे हैं। बारिश की संभावना आज भी बनी हुई है। हालांकि शुक्रवार को दिनभर बादलों के छाए रहने के बावजूद दिनभर सूखा रहा। जिले में शुक्रवार को आमेट, देलवाड़ा, केलवाड़ा, खमनोर, रेलमगरा, में हल्की से मध्यम गति की बारिश रही जबकि शेष स्थानों पर सूखा रहा। जिले में कल शाम 4 बजे से आज सुबह 8 बजे तक 5 मिमी बारिश औसत रिकार्ड की गई जिसमें सर्वाधिक बारिश आमेट क्षेत्र में 33 मिमी दर्ज की गई। जबकि देलवाड़ा में 4 मिमी बारिश रिकार्ड की गई, केलवाड़ा में 2 मिमी, खमनोर में 22 मिमी, रेलमगरा में 10 मिमी, दर्ज की गई। जबकि भीम, देवगढ़, गढ़बोर, कुंवारिया, नाथद्वारा, राजसमंद, रेलमगरा, सरदारगढ़ व गिलूण्ड क्षेत्र में सुखा रहा। जिले में एक जून से अब तक 233 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।