Site icon Raj Daily News

राजसमंद में बस बेकाबू होकर नाले में गिरी:गुंजोल के पास हुआ हादसा, 12 लोग हुए घायल

1 1750219053 Ky9f0B

राजसमंद में मंगलवार रात को नाथद्वारा थाना इलाके में एक निजी ट्रेवल्स बस बेकाबू होकर नाले में गिर गई। जिससे करीब 12 यात्री घायल हो गए।
गुंजोल के पास हाईवे किनारे नाले का काम चल रहा था, जिसमें ट्रेवल्स बस गिरी। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को बस में से निकालकर नाथद्वारा के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया व पुलिस को सूचना दी । जानकारी के अनुसार हाईवे पर सर्विस रोड का निर्माण कार्य कर रही कंपनी की गलती के चलते यह हादसा हुआ। कंपनी द्वारा हाईवे किनारे बड़ा सा नाला खोद दिया, जिसके पास किसी प्रकार के सूचना बोर्ड या बैरिकेड नहीं लगाए गए, जिससे अंधेरे में बस ड्राइवर को नाला दिखाई नहीं दिया और बस उसमें जा गिरी। बस आसींद से सूरत के लिए निकली थी, जो करीब रात 9 बजे गुंजोल में हादसे की शिकार हो गई। ड्राइवर के अनुसार आगे चल रहे ट्रेलर द्वारा रफ्तार धीमी करने से बस को साइड किया, लेकिन रोड के साइड में खुदे बड़े से नाले में बस जा गिरी। यहां कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी जिसके चलते यह एक्सीडेंट हुआ ।

Exit mobile version