राजसमंद में मूसलाधार बारिश के बाद जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया। जिले में सोमवार सुबह 8 बजे तक सर्वाधिक बारिश देवगढ़ में 114 मिमी रिकार्ड की गई। इसके अलावा खमनोर व कुंभलगढ़ क्षेत्र की बारिश के बाद बाघेरी नाका बांध पर सवा तीन फीट की चादर चलने लगी है। जिससे अब नंदसमंद बांध में भी पानी की आवक बढ़ेगी। इसके अलावा खमनोर क्षेत्र के मचींद गांव में सुबह की बारिश के बाद गांव में नदी की तरह पानी बहने लगा और घरों के बाहर खड़ी 2 कारे पानी में बह गई। इसके अलावा गांव की दुकानों व एक बैंक में भी पानी भर गया।