राजसमंद के देवगढ़ कस्बे में रविवार को हिन्दू नववर्ष के अवसर पर हिन्दू संगठनों ने कस्बे में भगवा रैली निकाली। इस दौरान बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोंगो ने हर्षोल्लास के साथ रैली में भाग लिया और हिन्दू नववर्ष का स्वागत किया। देवगढ़ में सनातन धर्म जागृति परिषद, विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने हिन्दू नववर्ष पर नगर में भगवा ध्वज की स्थापना की और भगवा रैली निकाली।
शीतला माता मंदिर परिसर में प्रथम ध्वज विधिवत पूजा अर्चना कर स्थापित किया गई। उसके बाद मेला ग्राउंड में दूसरे ध्वज की स्थापना हुई।
जहां से भगवा रैली का प्रारंभ हुआ जो खादी भंडार होते हुए, वेदवारी दरवाजा, सिपाहियों का मोहल्ला, मारू दरवाजा, मुख्य सदर बाजार, माणक चोक, कोतवाली चबूतरा, गणेश घाटी, बड़ी होली का स्थान, नया दरवाजा, सूरज दरवाजा, खटीकों का मोहल्ला, गुजरी दरवाजा, नारायण जी का मोहल्ला, मारू दरवाजा बाहर होते हुए खादी भंडार, पुरानी गर्ल्स स्कूल के पास होते अपने रामपुरिया पहुंची। जहां तीसरा भगवा ध्वज स्थापित किया गया।
