Site icon Raj Daily News

राजस्थानी कॉमेडियन फतेहाबाद पुलिसकर्मी की मदद को आए आगे:वीडियो जारी कर किया हेल्प का आग्रह; 14.50 करोड़ जुटाने की मुहिम जारी

फतेहाबाद पुलिस की साइबर सेल में कार्यरत कॉन्स्टेबल राजेश के 8 महीने के बेटे युवांश को बचाने के लिए हरियाणवी सिंगर्स के बाद अब राजस्थानी कॉमेडियन भी आगे आए हैं। राजस्थानी कॉमेडियन ख्याली सहारण ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो जारी कर अपने प्रशंसकों से कॉन्स्टेबल राजेश की आर्थिक मदद करने की अपील की है। इससे पहले हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा, हैरी लाठर व खासा आला चाहर ने भी अपने प्रशंसकों से युवांश की मदद के लिए आग्रह किया था। तीनों ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से फैंस से आह्वान किया है। साढ़े 14 करोड़ का है इंजेक्शन बता दें कि, हिसार जिले के गांव जाखोद खेड़ा निवासी राजेश और फूड सप्लाई डिपार्टमेंट में कार्यरत क्लर्क किरण के 8 महीने का बेटा युवांश दुनिया की सबसे खतरनाक बीमारी से जूझ रहा है। यह बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी टाइप-1 यानि SMA है। जिसका इलाज करने के लिए 14.50 करोड़ रुपए का इंजेक्शन लगाया जाता है। यह इंजेक्शन स्विट्जरलैंड में जेनेवा से मिलता है। अब तक फंड रेजिंग करते हुए 74 लाख रुपए एकत्रित हो पाए हैं। जानिए.. किस लिए युवांश को चाहिए मदद

Exit mobile version