ad452f53 171b 4abb 837f 928caae02e5f 1743099309903 vMnyY9

जयपुर में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में गुरुवार से दो दिवसीय राजस्थान आईटी डे का आयोजन शुरू हुआ। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का लक्ष्य है कि राजस्थान सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अग्रणी बने। उन्होंने आईटी एक्सपो का दौरा किया। वहां स्टार्टअप्स से संवाद किया और वीआर हैंडसेट व स्मार्ट ग्लासेस के डेमो देखे। पंत ने बताया कि राज्य में जल्द ही राजस्थान संपर्क 2.0 की शुरुआत होगी। यह पारदर्शी सुशासन को मजबूत करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में आईटी क्षेत्र से कई प्रस्ताव मिले हैं। इन्हें लागू किया जा रहा है। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की शासन सचिव अर्चना सिंह ने कहा कि राजस्थान आईटी दिवस 2025 राज्य के डिजिटल परिवर्तन में अहम कदम है। यह आयोजन नवाचार, प्रौद्योगिकी और उद्यमिता को बढ़ावा देगा। साथ ही युवाओं को नए विचारों के लिए प्रेरित करेगा। एक्सपो में स्टार्टअप्स, गेम्स, ऑडियो-विजुअल और फिल्म्स का प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन राजस्थान में आईटी विकास की दिशा को दर्शाता है। समापन समारोह में आईटी मंत्री देंगे ई-गवर्नेंस पुरस्कार आयोजन का समापन समारोह शुक्रवार, 28 मार्च को दोपहर 3 बजे से आयोजित किया जाएगा। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की उपस्थिति में आयोजित होने वाले समापन समारोह में विभिन्न पहलों का शुभारंभ किया जाएगा। साथ ही ई-गवर्नेंस पुरस्कार भी​ वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर ओबीएमएस पोर्टल और मोबाइल ऐप का लॉन्चिंग, रोजगार विभाग की नई वेबसाइट का उद्घाटन, स्टार्टअप्स को फंडिंग चेक वितरण और अटल उद्यमिता कार्यक्रम (एईपी) का शुभारंभ भी किया जाएगा। आईटी एक्सपो रहा मुख्य आकर्षण राजस्थान आईटी दिवस 2025 का पहला दिन कई प्रमुख गति​विधियों से आकर्षक का केन्द्र रहा। इस दौरान उद्योग के दिग्गज और विशेषज्ञों ने एआई के भविष्य, फिनटेक, सस्टेनेबल टेक इनोवेशन और राजस्थान में उद्यमिता की स्थिति जैसे विषयों पर गहन चर्चा की। साथ ही स्कूली स्टार्टअप संस्थापकों के लिए पिच बैटल का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्टार्टअप बाजार में 25 उत्पाद-आधारित कंपनियां अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन कर रही हैं, जबकि आईटी एक्सपो में 50 से अधिक टेक स्टार्टअप्स और 25 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों के नवाचारों का प्रदर्शन हो रहा है। गेम जैम में हो रही प्रतिस्पर्धा*गुरुवार को ही गेम जैम की शुरुआत हुई, जिसमें 50 तकनीकी उत्साही और गेमर्स को वीआर गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स का प्रतिस्पर्धी अनुभव दिया जा रहा है। साथ ही राजस्थान के फिल्म निर्माताओं और डिजिटल सिनेमा के नवाचारों को प्रदर्शित करने के लिए एवीजीसी (एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स) राजस्थान टैलेंट शोकेस का भी आयोजन किया गया। mसमारोह में गणमान्य अतिथियों के साथ ही उद्योग संगठन, स्टार्टअप सीईओ और संस्थापक, निवेशक, कॉर्पोरेट्स, भागीदार, शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी प्रतिनिधियों के साथ ही बड़ी संख्या में स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

By

Leave a Reply