नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर मानसून की बारिश से जुड़ी है। राजस्थान में जयपुर-कोटा समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। बांसवाड़ा में ट्रैक्टर सहित ड्राइवर नदी में बह गया। जयपुर के कई इलाकों में सड़कें लबालब हो गई। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, राजस्थान दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1. राजस्थान में ट्रैक्टर सहित ड्राइवर बहा, जयपुर में सड़कें लबालब
राजस्थान में जयपुर-कोटा समेत कई जिलों में गुरुवार को तेज बारिश हुई। जयपुर के कई इलाकों में बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया। बूंदी के सरकारी हॉस्पिटल में पानी भर गया। बांसवाड़ा में ट्रैक्टर सहित ड्राइवर नदी में बह गया। उसकी तलाश जारी है। उधर, जालोर के भाद्राजून में बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई। (पढ़ें पूरी खबर) 2. राज्यपाल बोले- महिलाओं की संख्या ज्यादा होगी तो हमारा क्या होगा?
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने गुरुवार को कोटा में कहा- पहले सरकारी ऑफिसों में ज्यादातर पुरुष ही दिखाई देते थे, लेकिन अब स्थितियां पूरी तरह बदल गई है। आज ऑफिसों में आधी संख्या महिलाओं की है और आधी पुरुषों की। जिस तरह से छात्राएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। इससे ऐसा लगता है कि आने वाले समय में सभी ऑफिसों में महिलाओं की संख्या ज्यादा होगी। तो हमारा क्या होगा? (पढ़ें पूरी खबर) 3. अलवर में किसानों का आंदोलन खत्म, घर लौटा काफिला
अलवर की सिलीसेढ़ लेक एरिया में बोरिंग विवाद को लेकर 22 दिन से चल रहा किसानों का आंदोलन गुरुवार को समाप्त हो गया। प्रशासन ने बोरवेल नहीं करने का आश्वासन दिया। किसान नेताओं की अपील के बाद सभी किसान अनुशासित तरीके से धरना स्थल से अपने-अपने गांव की ओर रवाना हो गए। (पढ़ें पूरी खबर) 4. उदयपुर में सरकारी डॉक्टर की वाटर कूलर से करंट लगने से मौत
उदयपुर के रवीन्द्रनाथ टैगोर (RNT) मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में करंट लगने से डॉक्टर की मौत हो गई। बुधवार देर रात वाटर कूलर से पानी भरते हुए उन्हें करंट लग गया। डॉक्टर की मौत से गुस्साए रेजिडेंट्स डॉक्टर्स ने काम बंद कर दिया और कॉलेज परिसर में नारेबाजी और प्रदर्शन किया। मृतक डॉक्टर रवि शर्मा (35) खेरवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टेड थे। (पढ़ें पूरी खबर) 5. अंता विधानसभा सीट पर उप चुनाव होगा, निर्वाचन आयोग को भेजी सिफारिश
बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर उप चुनाव होंगे। राज्य निर्वाचन विभाग ने भारत निर्वाचन आयोग को इसके लिए अनुशंसा भेजी है। अब आयोग तय करेगा चुनाव की तारीख क्या होगी। राज्य निर्वाचन विभाग ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी। दरअसल, कंवरलाल मीणा को अयोग्य करार देने के बाद सीट खाली हुई थी। (पढ़ें पूरी खबर) अब 5 अहम खबरें… 6. मगरमच्छ का शिकार करने वाली बाघिन एरोहेड की मौत, ब्रेन ट्यूमर था
सवाई माधोपुर के रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघिन एरोहेड की मौत हो गई। उसे ब्रेन ट्यूमर था। पिछले दिनों एरोहेड (टी-84) ने तालाब में मगरमच्छ का शिकार किया था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। उधर, एरोहेड की मौत से कुछ समय पहले दो लोगों को मार चुकी उसकी बेटी कनकटी (RBT-2507) को कोटा के मुकंदरा टाइगर रिजर्व शिफ्ट कर दिया गया है। (पढ़ें पूरी खबर) 7. कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने फास्फोरस कंपनी पर छापा मारा
कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा गुरुवार को उदयपुर पहुंचे। मंत्री ने शहर से करीब 17 किलोमीटर दूर उमरड़ा क्षेत्र में खाद बनाने वाली एक फैक्ट्री पर छापा मारा। इस फैक्ट्री में आर्गेनिक खाद बनाया जाता है, जिसमें बड़े स्तर पर मिलावट होना सामने आया था। मंत्री ने यहां अपने हाथ में खाद का सैंपल लेकर कहा कि इसमें मिलावट है। इसके बाद आस-पास की फैक्ट्रियों में भी जांच की। (पढ़ें पूरी खबर) 8. 4 महीने से ब्लैकमेल कर लड़की से रेप कर रहा था सरकारी टीचर
जालोर में सरकारी स्कूल का टीचर बुधवार रात पड़ोस में रहने वाली लड़की के घर में घुस गया। उसने छेड़छाड़ की। लड़की चिल्लाई तो परिवार के लोग आ गए। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। पता चला कि आरोपी टीचर ब्लैकमेल कर 4 महीने से लड़की से रेप कर रहा था। (पढ़ें पूरी खबर) 9. अहमदाबाद प्लेन क्रैश- 7 दिन बाद पायल का अंतिम संस्कार
अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाली उदयपुर की पायल खटीक (22) का 7 दिन बाद पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। परिजन गुरुवार को पायल का शव लेकर गोगुंदा पहुंचे। जैसे ही गांव में एंबुलेंस पहुंची तो मातम पसर गया। पायल की दादी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पायल लंदन में एम.टेक. करने के लिए जा रही थी, लेकिन प्लेन क्रैश हो गया। (पढ़ें पूरी खबर) 10. जयपुर में सत्संग में 2 महिलाओं की चेन तोड़ी, घूंघट में घूम रही थीं आरोपी महिलाएं
जयपुर में सत्संग के दौरान डांस करते हुए महिला चोरों ने सोने की दो चेन लूट ली। महज 5 मिनट में दो महिलाओं के गले से चेन तोड़ी गई। करीब 4 लाख रुपए की सोने की दो चेन टूटने पर महिलाओं ने शोर करना शुरू किया। महिलाओं के परिजन ने आदर्श नगर थाने चेन लूटने की शिकायत दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग चेक की तो एक फुटेज में दो महिलाएं चेन लूटते हुए नजर आई। (पढ़ें पूरी खबर)

Leave a Reply