Site icon Raj Daily News

राजस्थान इवनिंग बुलेटिन:महिला टीचर की पेट में तलवार घोंपकर हत्या; एसआई भर्ती नहीं होगी रद्द; अलवर-भरतपुर में बाढ़ के हालात; VIDEO में 10 खबरें

नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर एसआई भर्ती को लेकर है। सरकार ने हाईकोर्ट में कहा- हम SI भर्ती रद्द नहीं करेंगे। कैबिनेट सब-कमेटी ने रद्द नहीं करने की सिफारिश की, CM ने माना। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, राजस्थान दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1. सरकार ने कहा- हम SI भर्ती रद्द नहीं करेंगे
राज्य सरकार एसआई भर्ती को रद्द नहीं करेगी। एडवोकेट जनरल राजेंद्र प्रसाद ने कैबिनेट सब कमेटी की रिपोर्ट एडिशनल एफिडेविट के साथ कोर्ट में रखी। प्रसाद ने कहा कि कैबिनेट सब कमेटी ने भर्ती रद्द नहीं करने की सिफारिश की है। जिसे मुख्यमंत्री कार्यालय ने अप्रूव किया है। (पढ़ें पूरी खबर) 2. भरतपुर में CM का जनसुनवाई केंद्र डूबा
भारी बारिश के बाद भरतपुर के ट्रैफिक चौराहा स्थित CM जनसुनवाई केंद्र डूब गया। करीब आधा फीट भरे पानी के बीच से फरियादियों को निकलकर जाना पड़ रहा है। उधर, अलवर में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। सुबह 7 से आठ बजे के बीच हुई झमाझम बरसात के बाद सड़कें दरिया बन गईं। दर्जनों गाड़ियां फंस गई हैं। (पढ़ें पूरी खबर) 3.जयपुर आगरा हाईवे पर महंगा हुआ सफर
जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर NHAI की मंजूरी के बाद हाईवे पर टोल की दरों में बढ़ोतरी कर दी है… जो आज रात 12 बजे से लागू हो गई है… हाईवे से गुजरने वाले कॉमर्शियल वाहनों की टोल फीस में 5 रुपए से 15 रुपए तक बढ़ाए गए हैं। (पढ़ें पूरी खबर) 4. मां की हत्या कर बेटे ने सुसाइड किया
जयपुर में 38 साल के बेटे ने अपनी 68 साल की मां की हत्या कर सुसाइड कर लिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि बेटे ने चाकू से मां के गले पर वार किया, फिर शव को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद ट्रेन से कटकर जान दे दी। (पढ़ें पूरी खबर) 5. हाईकोर्ट से आसाराम को 9 जुलाई तक राहत
जोधपुर के आश्रम में नाबालिग से रेप के मामले में सजा काट रहे आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से आंशिक राहत मिल गई है। जस्टिस दिनेश मेहता और विनीत माथुर की कोर्ट ने मंगलवार को आसाराम की ओर से अंतरिम जमानत बढ़ाने की याचिका पर सुनवाई के बाद 9 जुलाई तक की राहत दी है। (पढ़ें पूरी खबर) अब 5 अहम खबरें… 6. थाने के सामने कारोबारी ने आत्मदाह किया
जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाने के सामने खुद को आग लगाने वाले प्रॉपर्टी कारोबारी राजेश शर्मा (50) की मंगलवार सुबह करीब 4 बजे मौत हो गई। वे 55 प्रतिशत तक झुलस गए थे। इनका इलाज SMS हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में चल रहा था। (पढ़ें पूरी खबर) 7.देश में पहली बार बाघिन ने 5 शावकों को दिया जन्म
जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में 2 महीने पहले जन्मे बाघिन रानी के 5 शावक पिंजरे बाहर आ गए हैं। बायोलॉजिकल पार्क के सीनियर डॉक्टर अरविंद माथुर के मुताबिक देश में पहली बार किसी बाघिन ने एक साथ पांच शावकों को जन्म दिया है। (पढ़ें पूरी खबर) 8. महिला टीचर की तलवार से हमला कर हत्या
बांसवाड़ा में पूर्व प्रेमी ने सरकारी महिला टीचर का तलवार से मर्डर कर दिया। टीचर बस स्टैंड पर बैठी थी। आरोपी अल्टो कार से आया था। वह कार से उतरा और टीचर के पेट में तलवार घुसा दी। हमला करने के बाद आरोपी कार में बैठकर निकल गया। भागते वक्त उसकी कार एक पेड़ से टकरा गई। (पढ़ें पूरी खबर) 9. सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
जयपुर के सेशन कोर्ट को फिर से बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला है। ऑफिशियल ई-मेल पर धमकी भरा मेल आने पर कोर्ट की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद टीमें तत्काल मौके पर पहुंची और कोर्ट परिसर को खाली कराया गया। हालांकि टीमों को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। (पढ़ें पूरी खबर) 10. IMA अध्यक्ष बोले- डॉक्टर कसाई नहीं होता
विश्व डॉक्टर्स डे पर भीलवाड़ा में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) अध्यक्ष डॉ. दुष्यंत शर्मा ने कहा- आजकल पेशेंट की मौत के बाद जिस तरह हंगामा कर मुआवजा मांगा जाता है, यह गलत हो रहा है। कुछ संगठनों ने मौताणा शुरू कर दिया है। डॉक्टर कसाई नहीं होते। वे पेशेंट को मारना नहीं चाहते। (पढ़ें पूरी खबर)

Exit mobile version