gif 47 2 1751462814 DUvUrd

नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर बारिश की है। राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में लगातार हो रही बरसात आफत बन गई है। कहीं बाढ़ के हालात हैं तो कहीं गांवों का संपर्क शहरों से कट गया है। अजमेर में दीवार गिरने से युवक की मौत हो गई। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, राजस्थान दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1. अजमेर में दीवार गिरने से युवक की मौत, हनुमानगढ़ में पुल धंसा
राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में हो रही बारिश आफत बन गई है। कोटा के मोड़क कस्बे में बाढ़ के हालात हैं। अजमेर में बारिश के दौरान दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हनुमानगढ़ के पीलीबंगा इलाके में एक पुराना पुल धंस गया। ब्यावर में सेल्फी लेते समय दो बच्चे तालाब में गिर गए। (पढ़ें पूरी खबर) 2. जयपुर से दिल्ली 3 घंटे में पहुंच सकेंगे, बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर ट्रायल शुरू
जयपुर को दिल्ली से जोड़ने वाले 67 किमी लंबे बांदीकुई-जयपुर फोरलेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक का ट्रायल रन बुधवार को शुरू कर दिया गया है। बुधवार सुबह 8 बजे दौसा जिले के भेडोली और खुरी गांव स्थित इंटरचेंज से वाहनों की एंट्री शुरू की गई। दावा है कि ये एक्सप्रेस-वे शुरू होने के बाद जयपुर से दिल्ली महज 3 घंटे में पहुंचा जा सकेगा। (पढ़ें पूरी खबर) 3. महादेव बेटिंग ऐप केस में जयपुर की 5 स्टार होटल में ईडी की रेड
जयपुर के कूकस स्थित होटल फेयर माउंट में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने रेड की। महादेव बेटिंग ऐप केस में छत्तीसगढ़ रायपुर की ईडी टीम ने ये कार्रवाई की है। महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े लोग एक शादी में शामिल होने के लिए होटल में ठहरे हुए थे। (पढ़ें पूरी खबर) 4. स्कूल में AC में धमाका, बच्चों को सीढ़ी लगाकर नीचे उतारा
चूरू के सुजानगढ़ में रतनदेवी सेठिया स्कूल की कंप्यूटर लैब में एयर कंडीशनर (AC) में धमाका हुआ। इससे लैब में आग लग गई। आग लगने के तुरंत बाद स्टूडेंट्स को पहली मंजिल से लकड़ी की सीढ़ी लगाकर उतारा गया। उन्हें प्ले ग्राउंड में ले जाया गया। स्कूल में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम और दमकल से 20 मिनट में आग पर काबू पाया गया। (पढ़ें पूरी खबर) 5. कृषि मंत्री ने बायोडीजल फैक्ट्री पर छापा मारा, टैक्स चोरी का मामला आया सामने
कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने सिरोही के स्वरूपगंज की कोटियार्क इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड नामक बायोडीजल फैक्ट्री पर छापा मारा। इस कार्रवाई में नकली बायोडीजल का बड़ा जखीरा और टैक्स चोरी से जुड़ी गंभीर अनियमितताएं उजागर हुईं। (पढ़ें पूरी खबर) अब 5 अहम खबरें… 6. हनुमान बेनीवाल के घर का बिजली कनेक्शन काटा
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नागौर स्थित घर का बिजली कनेक्शन विद्युत विभाग ने काट दिया है। इसी मकान में RLP का दफ्तर भी चलता है। यह मकान हनुमान बेनीवाल के भाई प्रेमसुख बेनीवाल के नाम पर है। इस मकान के बिजली कनेक्शन का करीब 10 लाख से ज्यादा का बकाया चल रहा था। (पढ़ें पूरी खबर) 7. प्रॉपर्टी विवाद में पति-पत्नी ने 2 बच्चों संग किया सुसाइड
बाड़मेर के शिव थाना इलाके में प्रॉपर्टी विवाद में पति-पत्नी ने अपने 2 मासूम बच्चों के साथ सुसाइड कर लिया। आस-पड़ोस के लोगों को घर में बच्चों की चहल-पहल दिखाई नहीं दी। अनहोनी की आशंका में लोगों ने देखा तो चारों के शव पानी के टैंक (टांके) में मिले। (पढ़ें पूरी खबर) 8. नागौर में एसीबी ने डमी नोट देकर रिश्वतखोर को पकड़ा
नागौर नगर परिषद के असिस्टेंट टाउन प्लानर (ATP) को 4 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है। ATP ने यह पैसा कोल्ड स्टोरेज वेयर हाउस की टेक्निकल रिपोर्ट पॉजिटिव बनाने के लिए मांगा था। आरोप है कि उसने शिकायतकर्ता से कहा था कि ये सिर्फ मेरे सिग्नेचर की रकम है, अन्य लोगों के लिए अलग से देने पड़ेंगे। (पढ़ें पूरी खबर) 9. राजस्थान में सांभर झील के पास होगा बुलेट ट्रेन का ट्रायल, तैयार हो रहा ट्रैक
भारत की पहली बुलेट ट्रेन का ट्रायल सांभर झील के पास नावां कस्बे (डीडवाना-कुचामन) से करीब एक किमी दूर किया जाएगा। यहां पर हाई स्पीड टेस्ट ट्रैक तैयार किया जा रहा है, जहां मुंबई-अहमदाबाद रूट पर चलने वाली ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड की देखरेख में यह ट्रैक बन रहा है। (पढ़ें पूरी खबर) 10. जैसलमेर में सड़क पर उतरे चीता और चेतक हेलिकॉप्टर
जैसलमेर की सीमा पर सेना के जवानों ने वॉर एक्सरसाइज की। हेलिबॉर्न ऑपरेशन में चेतक-चीता हेलिकॉप्टरों से सेना के जवान जमीन पर उतरे और आतंकियों को खत्म कर वापस हेलिकॉप्टर में चढ़कर उड़ान भरी। रेगिस्तान में टैंकों की धमक और सर्जिकल स्ट्राइक की प्रैक्टिस, मल्टी-डोमेन वॉरफेयर का रियल टाइम प्रदर्शन किया गया। (पढ़ें पूरी खबर)

Leave a Reply