bulletin 1751546586 ISLWq0

नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर पुलिस महकमे से है। राजस्थान पुलिस को नया मुखिया मिल गया है। राजीव शर्मा नए डीजीपी बन गए हैं। चलिए अब सिलसिलेवार पढ़ते हैं, राजस्थान में दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1. राजीव शर्मा बने राजस्थान के नए डीजीपी
राजस्थान पुलिस को आखिरकार नया मुखिया मिल गया है। 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव शर्मा को राज्य का अगला पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है। पुलिस मुख्यालय (PHQ) में गुरुवार को राजीव शर्मा ने पदभार संभाल लिया। शर्मा को पुलिस सेवा का 30 साल से ज्यादा का अनुभव है। (पढ़ें पूरी खबर) 2. भीलवाड़ा में युवक बहा, जालोर में सड़कें बनीं दरिया
राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। सीकर, टोंक, पाली और जालोर में गुरुवार सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है। जालोर में तेज बारिश से सड़कें दरिया बन गई हैं। भीलवाड़ा में बनास नदी में पुल को पार करने के दौरान एक व्यक्ति बह गया। पुलिया पर करीब 3 फीट तक पानी बह रहा था। (पढ़ें पूरी खबर) 3. राठौड़ बोले- फ्री बिजली-पानी ज्यादा दिन नहीं चल सकता
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि अगर कोई ऐसी राय दे कि हम आपकी बिजली-पानी फ्री कर देंगे तो लोगों को अच्छा लगता है, लेकिन फ्रीबीज नकारात्मक राजनीति है। यह कुछ देर चलेगी, ज्यादा दिन नहीं चल सकती है। मदन राठौड़ दिल्ली में अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।(पढ़ें पूरी खबर) 4. सेना ने 15 मिनट में नहर पर बनाया पुल
जैसलमेर में भारतीय सेना 15 मिनट में नहर पर पुल बना दिया। इतना ही नहीं दुर्गम इलाकों में लैंडमाइन हटाकर रास्ता भी बनाया। सटीकता, रफ्तार और दृढ़ता इन 3 बातों पर फोकस करते हुए आर्मी ने ‘ऑपरेशन ड्रिल’ के नाम से अभ्यास किया। इस अभ्यास में 100 से भी ज्यादा जवानों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया। (पढ़ें पूरी खबर) 5. महिलाओं ने पुलिस को घेरकर पीटा
टोंक के देवली में सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने गई पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। महिलाओं ने एक कॉन्स्टेबल को घेर लिया। उसके बाल खींच-खींचकर थप्पड़ बरसाए। बमुश्किल वह उनके चंगुल से निकल पाया। (पढ़ें पूरी खबर) अब 5 अहम खबरें… 6. ट्रक में घुसी कार, मां-बेटी समेत 3 की मौत
जालोर में भारतमाला एक्सप्रेस वे पर आगे चल रहे ट्रक में कार घुस गई। हादसे में मां-बेटी समेत तीन की मौत हो गई। पिता, बेटा और दो बेटियां घायल हो गई। हादसा झाब इलाके में बुधवार देर रात 2:15 बजे हुआ। कार सवार लोग उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के जोगीवाली के रहने वाले थे और द्वारकाधीश दर्शन कर लौट रहे थे। (पढ़ें पूरी खबर) 7. नाबालिग से तीन युवकों ने गैंगरेप किया
धौलपुर जिले में तीन युवकों ने 16 साल की नाबालिग से गैंगरेप किया। आरोपियों ने नाबालिग को रात भर बंधक बनाया। परिजनों के पहुंचने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। नाबालिग के पिता ने 3 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। (पढ़ें पूरी खबर) 8. कर्जदारों से परेशान स्कूल संचालक ट्रेन से कटा
कर्जदारों से परेशान होकर प्राइवेट स्कूल के संचालक ने सुसाइड कर लिया। स्कूल संचालक कार से पटरी के पास पहुंचा और टहलने लगा। ट्रेन आती देख वह पटरी पर लेट गया। उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए। स्कूल संचालक के छोटे बेटे ने नामजद रिपोर्ट दी है। (पढ़ें पूरी खबर) 9. भाजपा नेता को पूर्व सरपंच ने थप्पड़ जड़ा
भाजपा किसान मोर्चा के भीलवाड़ा जिला संयोजक और सरपंच के पति बाबूलाल आचार्य के साथ पूर्व सरपंच और लोगों ने मारपीट की। भाजपा नेता हलेड़ गांव में पानी भरने पर पहुंचे थे। पिटाई का वीडियो भी शेयर हो रहा है। बाबूलाल आचार्य के बेटे ने मामला दर्ज कराया है। (पढ़ें पूरी खबर) 10. कुंभलगढ़ में दुर्ग पर जुलूस को लेकर विवाद
राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ में हिंदू संघर्ष समिति ने दुर्ग पर 6 जुलाई को मोहर्रम का जुलूस निकालने पर रोक लगाने की मांग की है। संघर्ष समिति के आह्वान पर गुरुवार को बाजार बंद रहे और दुर्ग के रास्ते पर लोगों ने प्रदर्शन किया। कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा- मैं प्रशासन के संपर्क में हूं। लोगों को उग्र होने की जरूरत नहीं है। (पढ़ें पूरी खबर)

Leave a Reply

You missed