नमस्कार,
आज की सबसे बड़ी खबर मौसम से जुड़ी है। लगातार हो रही बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई गांवों का संपर्क कट गया। चलिए अब सिलसिलेवार पढ़ते हैं, राजस्थान में दिनभर में क्या कुछ खास रहा…
पहले टॉप 5 खबरें… 1.श्मशान घाट डूबा, गांवों का संपर्क टूटा
राजस्थान में लगातार हो रही बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दो दिन में 16 लोगों की जान चली गई है। जोधपुर में साबरमती से आने वाली ट्रेन को कैंसिल किया गया है। बूंदी में मंगलवार को मेज नदी के ओवरफ्लो होने से कई गांवों का संपर्क कट गया। चूरू के सुजानगढ़ में श्मशान पानी में डूब गया। पढ़ें पूरी खबर… 2.कैश ट्रांजिट वैन में मिली 11 करोड़ की चांदी
उदयपुर में एटीएम में कैश डिपॉजिट करने वाली कैश ट्रांजिट वैन में चांदी की तस्करी का मामला सामने आया है। गोगुंदा पुलिस ने गाड़ी से 1100 किलो चांदी बरामद की है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 11 करोड़ रुपए है। पुलिस ने ड्राइवर सहित 5 युवकों को डिटेन किया है। पढ़ें पूरी खबर… 3. कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म पर SC में सुनवाई कल
कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद जावेद की याचिका को लिस्ट करने के निर्देश दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर… 4. तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने ट्रैक्टर को उड़ाया
जालोर में तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने यू-टर्न ले रहे ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर उछलकर दूर जाकर गिरा और गंभीर घायल हो गया। उसे इलाज के लिए गुजरात रेफर किया गया। घटना भीनमाल कस्बे के कोड़ी गांव के बस-स्टैंड के पास मंगलवार सुबह 7 बजे हुई। पढ़ें पूरी खबर… 5. पुलिस लॉकअप में टॉर्चर, बाल उखाड़े
अलवर के शिवाजी पार्क थाना इलाके में रहने वाले युवक अमित सैनी (21) ने 9 जुलाई को सुसाइड किया था। युवक को पुलिस ने चोरी के मामले में डिटेन किया था। अमित के साथ 16 साल के नाबालिग को भी हिरासत में लिया था। नाबालिग का कहना है कि पुलिस ने अमित को लॉकअप में बहुत टॉर्चर किया। पढ़ें पूरी खबर… अब 5 अहम खबरें… 6. सीएम बोले- भ्रष्टाचारी को बेटा बुढ़ापे में पानी नहीं पिलाएगा
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा है कि जो भ्रष्टाचारी है, उसका बेटा बुढ़ापे में उसे पानी नहीं पिलाएगा। मैंने कई लोगों को देखा है। जो भ्रष्टाचारी है, उनकी अंत में क्या दुर्दशा होती है। ऐसा नहीं है कि वह आपकी (एसीबी) नजरों से बच जाए। लेकिन कोई और भी है, जो देख रहा है। उसकी (भगवान) नजरों से नहीं बच सकता। पढ़ें पूरी खबर… 7. अजमेर में चाकूबाजी, चाचा-भतीजे की हत्या
अजमेर के रामगंज में किसान भवन के पास मीट शॉप पर दो गुटों में हुई चाकूबाजी में चाचा-भतीजे की मौत हो गई, जबकि सात जने घायल हो गए। चाकूबाजी से अफरा-तफरी मच गई। घायलों का अजमेर के जेएलएन अस्पताल में उपचार चल रहा है। झगड़ा मीट की रेट को लेकर हुआ। दोनों गुटों में पुरानी रंजिश भी थी। पढ़ें पूरी खबर… 8. मेयर ने JEN के हाथ-पैर जोड़े, पार्षद ने काम रुकवाया
भीलवाड़ा में नगर निगम की परमिशन के बिना सड़क खोदे जाने से नाराज मेयर राकेश पाठक नाराज हो गए। सोमवार शाम को जलदाय विभाग के जेईएन श्रीराम मीणा के सामने मेयर ने हाथ-पैर जोड़े। कहा- सड़कें खोदकर मत छोड़िए। आप लोग सड़क खोदते हो और लोग हमारी ऐसी-तैसी करते हैं। पढ़ें पूरी खबर… 9. महिला की सिर और हाथ कटी लाश मिली
कोटा में रेलवे कॉलोनी के क्वार्टर में एक महिला का शव मिला है। महिला के सिर और हाथ अलग पड़े थे। एक कुत्ता महिला का हाथ मुंह में दबाकर भागता हुआ नजर आया, तब लोगों को लाश पड़े होने की जानकारी मिली। एएसपी दिलीप सैनी ने बताया कि महिला की शिनाख्त वंदना के रूप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर… 10. 400 करोड़ की ठगी में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
भरतपुर पुलिस ने 400 करोड़ की ठगी के मामले में मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो अपने साथी शशिकांत के साथ विदेशी साइबर फ्रॉड के संपर्क में था। पढ़ें पूरी खबर…