Site icon Raj Daily News

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी की नई गाइडलाइन:फॉर्म में अपडेट करना होगा आधार; परीक्षा के बाद कोई करेक्शन नहीं कर सकेंगे अभ्यर्थी

राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल और धांधली रोकने के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत अभ्यर्थियों को आवेदन के बाद परीक्षा शुरू होने से पहले तक अपने फॉर्म में करेक्शन करने का मौका दिया जाएगा। अगर किसी अभ्यर्थी द्वारा गलत और झूठी जानकारी बोर्ड को भेजी जाएगी तो उसे आजीवन डीबार कर दिया जाएगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने कहा- भर्ती परीक्षा में धांधली और नकल रोकने के लिए बोर्ड ने नई गाइडलाइन जारी की है। गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर अभ्यर्थियों को भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा भर्ती परीक्षा के आवेदन के दौरान और परीक्षा से एक महीने पहले 7 दिन तक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन फॉर्म करेक्शन की सुविधा दी जाएगी। इसमें वह वन टाइम रजिस्ट्रेशन में दर्ज सूचनाओं जैसे नाम, पिता का नाम और डेट ऑफ बर्थ में संशोधन कर सकेंगे। अभ्यर्थी द्वारा आवेदन फॉर्म में जो भी एडिटिंग और संशोधन किया जाएगा। उसकी पूरी जानकारी कर्मचारी चयन बोर्ड के पास सॉफ्ट डाटा के तौर पर मौजूद रहेगी। भविष्य में किसी तरह का धांधली और गड़बड़ी होने पर बोर्ड द्वारा अभ्यर्थी का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा सकता है। बोर्ड द्वारा जारी नई गाइडलाइन

Exit mobile version