आपको और आपके परिवार को होली की शुभकामनाएं। कल (13 मार्च) को राजस्थान में कई बड़े घटनाक्रम हुए। दौसा के लालसोट में 12 मार्च को हुए हंसराज हत्याकांड का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा किया। रंग लगाने की बात पर उसकी गला दबाकर हत्या हुई थी। जोधपुर में डंपर ने इंजीनियर को कुचल दिया। वहीं, जयपुर में दर्द से जूझते हुए राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स की टीम को प्रैक्टिस करवाने एसएमएस स्टेडियम पहुंचे। ये हैं 13 मार्च की 10 बड़ी खबरें… 1. गोविंददेवजी मंदिर में वीडियो और रील बनाने पर रोक, राजभोग के दर्शन के बाद मंदिर में नहीं होगी एंट्री जयपुर के आराध्य गोविंददेव जी मंदिर में होली के दिन श्रद्धालु केवल ठाकुरजी के दर्शन कर सकेंगे। श्रद्धालुओं को चलते-चलते ही दर्शन करने होंगे। रुकने, रील बनाने, रंग लगाने, नाचने-कूदने की अनुमति नहीं होगी। पूरी खबर पढ़िए… 2. रंग लगाने से मना किया तो गला दबाकर मारा, लाइब्रेरी में 3 स्टूडेंट ने युवक को लात-घूंसों से पीटा दौसा में रंग लगाने से मना किया तो छात्र की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या से पहले 3 स्टूडेंट्स ने छात्र को बेल्ट और लात-घूंसों से पीटा। घटना रामगढ़ पचवारा के रालावास गांव में बुधवार दोपहर करीब 4 बजे की है। पूरी खबर पढ़िए… 3. कोटा में युवती की गला दबाकर हत्या:पड़ोसी की छत पर मिली लाश, लेटर भेजकर मिलने बुलाया था कोटा में युवती की गला दबाकर हत्या कर दी गई। परिजन को उसका शव गुरुवार को पड़ोसी की छत पर मिला। उसके गले और पेट पर खरोंच के निशान थे। मामला सिमलिया थाना क्षेत्र के कालारेवा गांव का है। पूरी खबर पढ़िए… 4. जोधपुर में डंपर ने PWD इंजीनियर को कुचला-मौत, पीछे से आकर एक्टिवा को टक्कर मारी एक्टिवा पर जा रहे PWD इंजीनियर को निगम के कॉन्ट्रैक्ट पर चल रहे डंपर ने कुचल दिया। पीछे से आए तेज रफ्तार बेकाबू डंपर ने इतनी तेज टक्कर मारी कि इंजीनियर की मौके पर ही मौत हो गई। पूरी खबर पढ़िए… 5. 3 भाइयों ने पालतू कुत्ते की आंखें फोड़ी, मर्डर किया:पैर पर ताबड़तोड़ बरसाए लाठी-सरिए खेत से रास्ता नहीं देने के विवाद में 3 सगे भाइयों ने पड़ोसी के पालतू कुत्ते को लाठी-सरियों से पीट-पीटकर मार डाला। घटना 7 मार्च की रात हुई थी। इसकी FIR गुरुवार को दर्ज की गई है। मामला भुसावर के गांव तरगवां की है। पूरी खबर पढ़िए… 6. पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन से गिराई 8 करोड़ की हेरोइन, BSF और CID ने सर्च ऑपरेशन चलाकर श्रीगंगानगर में बरामद की पाकिस्तानी तस्करों ने श्रीगंगानगर जिले में बॉर्डर के नजदीक ड्रोन से 8 करोड़ रुपए की हेरोइन गिराई। BSF और CID ने गजसिंहपुर में भारत-पाक बॉर्डर के नजदीक हेरोइन का पैकेट बरामद किया है। पूरी खबर पढ़िए… 7. बजट रिप्लाई में मुख्यमंत्री का हिंदुत्व का गुलाल:घोषणाओं के राजनीतिक मायने क्या; क्यों छोड़े विपक्ष पर लाल-पीले गुब्बारे, RSS की डिमांड मानी होली से एक दिन पहले (12 मार्च को) बजट पास हो गया। भजनलाल सरकार का ये दूसरा पूरा बजट था। बजट में पहले वित्त मंत्री ने घोषणाओं की झड़ी लगाई थी। बजट पास होने से पूर्व एप्रोप्रिएशन बिल पर मुख्यमंत्री ने एक और मिनी बजट पढ़ लिया। पूरी खबर पढ़िए… 8. राजस्थान में CNG-PNG सस्ती हुई: रात से लागू हुई कीमतें, CM ने वैट की दरों में कमी की थी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) पर लग रही वैट की दरों में कमी की घोषणा की। राजस्थान में सीएनजी-पीएनजी 2.12 रुपए तक सस्ती हो गई है। पूरी खबर पढ़िए… 9. पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी के लिए मुहूर्त से पहले होलिका दहन; श्मशान की राख से खेली होली राजस्थान में भद्राकाल हटने के बाद शुभ मुहूर्त में होलिका दहन किया गया। सीकर, झुंझुनूं, अजमेर और अलवर में कई समाजों ने भद्रा काल में ही होलिका दहन किया। जयपुर के गोविंददेवजी मंदिर में शुभ मुहूर्त में होलिका दहन हुआ। पूरी खबर पढ़िए… 10. बैसाखियों के सहारे ट्रेनिंग कराने पहुंचे राहुल द्रविड़, खिलाड़ियों को दिए बैटिंग टिप्स-दर्द से जूझते रहे राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर के SMS स्टेडियम में प्रैक्टिस शुरू कर दी है। टीम के चीफ कोच राहुल द्रविड़ पैर में इंजरी के बावजूद खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने पहुंचे। वे स्टेडियम में बैसाखी की मदद से चलते हुए नजर आए। पूरी खबर पढ़िए…