advanced 1741970357 etDIWu

14 मार्च को राजस्थान सहित देशभर में होली मनाई गई। सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने आवास पर चार घंटे तक आमजन के साथ होली खेली। राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ियों और कोच ने भी जमकर गुलाल उड़ाया। टीम के चीफ कोच राहुल द्रविड़ व्हीलचेयर पर बैठकर राजस्थानी अंदाज में गुलाबी साफा पहन सेलिब्रेशन में शामिल हुए। राजसमंद में होली के दौरान आदिवासी गेर नृत्य करते हुए सेवंत्री सरपंच विकास दवे की हार्टअटैक से मौत हो गई। देर रात जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले की गाड़ी पर हमला हुआ। ये हैं 14 मार्च की 10 बड़ी खबरें… 1. CM ने गुलाल सिलेंडर से रंगों की बौछार की:राहुल द्रविड़ ने साफा पहनकर होली खेली राजस्थान में धुलंडी पर रंगों की बहार रही। पुष्कर, जयपुर, उदयपुर में विदेशी टूरिस्ट भी होली के रंग में रंगे नजर आए। पुष्कर में इंटरनेशनल होली फेस्टिवल में देसी-विदेशी सैलानियों ने जमकर मस्ती की।पूरी खबर पढ़िए 2. उदयपुर से मुंबई की दूरी 165KM कम होगी उदयपुर से मुंबई ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। उदयपुर से मुंबई की दूरी 165KM कम होगी। सफर भी 3 घंटे जल्दी खत्म होगा। 5 महीने में अहमदाबाद के मुख्य स्टेशन का काम पूरा होने पर कनेक्टिविटी हो जाएगी। पूरी खबर पढ़िए 3. राजसमंद में नाचते- नाचते सरपंच की मौत राजसमंद में होली के दौरान आदिवासी गेर नृत्य करते हुए सेवंत्री सरपंच विकास दवे (53) की हार्टअटैक से मौत हो गई। पारंपरिक डांस में सरपंच ग्रामीणों के साथ डांस करते-करते अचानक सिर के बल गिर गए। पूरी खबर पढ़िए 4. 15 साल की लड़की की रेप के बाद हत्या डीग में एक नाबालिग की रेप के बाद हत्या कर दी गई। घटना के समय लड़की का परिवार घर से 500 मीटर दूर हो रहे कीर्तन में गया था। मर्डर का आरोप दो नाबालिग लड़कों पर है। पूरी खबर पढ़िए 5. पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा सहित 125 लोगों पर मामला दर्ज पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा सहित 100-125 समर्थकों के खिलाफ झुंझुनूं कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है। लीज धारक श्याम सिंह कटेवा ने आरोप लगाया कि गुढ़ा और उनके समर्थक कान्हा पहाड़ स्थित उनके खनन क्षेत्र में जबरन घुसे और तोड़फोड़ की। पूरी खबर पढ़िए 6. राजस्थान में बदला मौसम, ओले गिरे शुक्रवार शाम को जयपुर, चूरू और श्रीगंगानगर में मौसम बदला और बरसात हुई। चूरू में बारिश के साथ ओले गिरे। जिले के सादुलपुर इलाके के कई गांवों में 20 मिनट तक बारिश हुई और चने के आकार के ओले गिरे। पूरी खबर पढ़िए 7. हॉस्पिटल में गलत आंत काटने से मरीज की मौत जालोर के श्रीराम हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान सहायक ग्राम सेवक रूगाराम (56) निवासी की मौत हो गई। परिजनों का आरोप लगाया कि जालोर में डॉक्टरों ने पहले ऑपरेशन में गलत आंत काट दी थी। पूरी खबर पढ़िए 8. भीलवाड़ा के युवक की गुजरात में सड़क हादसे में मौत गुजरात के गोंडल में भीलवाड़ा के युवक की मौत को लेकर पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने बताया- युवक की मौत बस की टक्कर से हुई थी। गोंडल (गुजरात) में रहने वाले भीलवाड़ा के रतनलाल जाट का बेटा राजकुमार 2 मार्च को लापता हो गया था। पूरी खबर पढ़िए 9. सरिस्का पार्क में लगेगा टाइग्रेस राजमाता का स्टैच्यू सरिस्का टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा बढ़ाने में अहम रोल निभाने वाली टाइग्रेस की स्टैच्यू लगाने की तैयारी है। सरिस्का प्रशासन ने टाइग्रेस ST-2 को राजमाता का दर्जा दिया था। एक साल पहले उसकी मौत हुई थी। पूरी खबर पढ़िए 10. केंद्रीय मंत्री के काफिले की गाड़ी पर हमला जोधपुर शहर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले की एक गाड़ी पर किसी ने हमला कर दिया। वे रावजी की गेर में शामिल हुए थे। खड़ी गाड़ी के शीशे पर किसी बदमाश ने डंडा मार दिया। पूरी खबर पढ़िए

By

Leave a Reply