राजस्थान रॉयल्स ने बेहतरीन बॉलिंग के दम पर पंजाब किंग्स को पहली हार का स्वाद चखा दिया। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में राजस्थान ने 4 विकेट खोकर 205 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी। 5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस… 1. प्लेयर ऑफ द मैच 206 रन का टारगेट डिफेंड करने उतरी राजस्थान को पहले ही ओवर में जोफ्रा आर्चर ने 2 विकेट दिला दिए। उन्होंने प्रियांश आर्या को पहली बॉल और कप्तान श्रेयस अय्यर को छठी गेंद पर बोल्ड किया। उनकी बॉलिंग ने पंजाब किंग्स को बैकफुट पर धकेल दिया। आर्चर ने आखिर में अर्शदीप सिंह को भी पवेलियन भेजा। 2. जीत के हीरो 3. फाइटर ऑफ द मैच पंजाब से नेहल वाधेरा ने 62 रन की पारी खेली। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल के साथ पांचवें विकेट के लिए 88 रन की पार्टनरशिप भी की। जब तक वाधेरा पिच पर थे, पंजाब जीत के करीब नजर आ रही थी। वाधेरा के आउट होते ही टीम बिखर गई और टारगेट हासिल नहीं कर सकी। 4. टर्निंग पॉइंट 206 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब ने 43 रन पर शुरुआती 4 विकेट गंवा दिए। टीम मिडिल ओवर्स में संभल ही पाई थी कि 131 से 151 रन बनाने में टीम ने 5 और विकेट गंवा दिए। लगातार विकेट गंवाना ही पंजाब की हार का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। 5. मैच रिपोर्ट पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल्स को यशस्वी और कप्तान संजू सैमसन ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर 89 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। सैमसन 38 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद रियान पराग ने 43 और यशस्वी जायसवाल ने 67 रन बनाकर टीम को 205 रन तक पहुंचाया। बड़े टारगेट के सामने पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पहले ओवर में 2 विकेट गंवा दिए। 43 रन तक पहुंचने में टीम के 2 और विकेट गिर गए। नेहल वाधेरा और ग्लेन मैक्सवेल ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन दोनों के आउट होते ही टीम रन चेज में बिखर गई। राजस्थान से महीश तीक्षणा और संदीप शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। पढ़ें मैच अपडेट्स…