Site icon Raj Daily News

राजस्थान के हर स्कूल में योग एंबेसडर बनाए जाएंगे:65 हजार स्टूडेंट्स को जोड़ा जाएगा; छात्रों और टीचर्स को योगा करवाएंगे

untitled 1750398518 rsG1Mp

राजस्थान में हर गली और मोहल्ले तक योग को पहुंचाने के लिए शिक्षा विभाग प्रदेशभर में 65 हजार स्टूडेंट्स को योग एंबेसडर बनाएगा। यह योग एंबेसडर अपने स्कूल में स्टूडेंट्स और टीचर्स को योग अभ्यास करवाएंगे। आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के साथ ग्रामीणों को भी योग की ट्रेनिंग देंगे। नजदीकी स्कूल में कर सकेंगे योग अभ्यास
माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी ने बताया- 21 जून को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। प्रदेश के सभी स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के साथ ही उन्हें पढ़ाने वाले टीचर्स और अन्य स्टाफ योग दिवस पर योग अभ्यास करेंगे। फिलहाल छुट्टियां चल रही हैं, जिसकी वजह से काफी लोग अपने घर पर मौजूद नहीं है। ऐसे में वह लोग जहां भी हैं, उस स्थान पर स्टूडेंट्स और टीचर्स अपने नजदीकी स्कूल में पहुंच वह योग अभ्यास करेंगे। स्टूडेंट्स, टीचर्स के साथ जनता को देगा योगा ट्रेनिंग
आशीष मोदी ने बताया- योग को लेकर जो बच्चा सबसे ज्यादा जागरूक होगा, उस स्टूडेंट को स्कूल स्तर पर ही विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। यह स्टूडेंट न सिर्फ एक दिन बल्कि पूरे साल लगातार स्टूडेंट्स, टीचर्स को योग सिखाएंगे। वे शिक्षा विभाग के ब्रांड एंबेसडर का काम करेंगे।

Exit mobile version