Site icon Raj Daily News

राजस्थान के 29 जिलों में आज बारिश का अलर्ट:सवाई माधोपुर में बाढ़ के हालात, बांधों से पानी छोड़ा, डूबने से मां-बेटे समेत 4 की मौत

राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है। रविवार को भी 29 जिलों मे अलर्ट जारी किया गया है। भरतपुर, जयपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में मध्यम से तेज और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं, शनिवार को सवाई माधोपुर, टोंक, सीकर, नागौर, जयपुर, अजमेर समेत कई जिलों में 2 से 9 इंच तक पानी बरसा। डूबने से मां-बेटे समेत 4 लोगों की मौत हो गई। सवाई माधोपुर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। यहां जिला कलेक्ट्रेट तक पानी भर गया। वहीं, सीकर में विधायक के घर में पानी घुस गया। पूर्वी राजस्थान में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों में पानी आ रहा है। इस कारण कोटा बैराज और कालीसिंध बांध से पानी छोड़ा गया। बीसलपुर बांध में भी लगातार पानी आ रहा है, जिससे बांध का गेज बढ़कर 313.74 आरएल मीटर तक पहुंच गया। सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में 8 इंच से ज्यादा बारिश पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में 214MM दर्ज हुई। सवाई माधोपुर शहर में 124, बौंली में 130, मित्रपुरा में 50, खंडार और मलारना डूंगर के एरिया में 44MM बरसात हुई। चौथ का बरवाड़ा में भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए और वहां बाढ़ जैसे हालात हो गए। सीकर, टोंक, जयपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, झुंझुनूं, सीकर समेत अन्य कुछ इलाकों में 1 से 2 इंच तक बरसात हुई। राज्य में अब तक 137 फीसदी ज्यादा बरसात राजस्थान में मानसून के इस सीजन में अब तक सामान्य से 137 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में 1 जून से 4 जुलाई तक 167.1MM बरसात हो चुकी है, जबकि इस अवधि में औसत बरसात 70.5MM होती है। PHOTOS में देखिए बारिश का असर…

Exit mobile version