Site icon Raj Daily News

राजस्थान के 80% हिस्सों के लिए बारिश-ओले का अलर्ट:60KM की रफ्तार से आंधी चलेगी, जैसलमेर सबसे ज्यादा गर्म रहा, पारा 46 के पार पहुंचा

तेज गर्मी और लू का असर मंगलवार की तरह आज भी पूरे प्रदेश में रहेगा। मंगलवार को जैसलमेर, बाड़मेर के अलावा प्रदेश के अन्य शहरों में भी दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। हालांकि, कल से गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। क्योंकि मौसम केंद्र के अनुसार 1 मई से बैक टू बैक दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आएंगे। इन सिस्टम के जरिए राजस्थान के 80 फीसदी हिस्से में आंधी-बारिश होने की संभावना है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने 60 किलोमीटर स्पीड तक तेज आंधी चलने, ओले गिरने और बारिश की संभावना है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा तापमान जैसलमेर में 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बाड़मेर में 45.7, फलोदी में 45.8, बीकानेर में 44.2, गंगानगर में 44.2, जोधपुर में 44.0, चूरू में 43.3 और कोटा में 43.1 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। 4 डिग्री तक गिर सकता है तापमान मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, प्रदेश में 1 मई से जो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आएंगे उसके असर से कई शहरों में तेज अंधड़ चलने और कई जगह बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका है। इससे 4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिरने की संभावना है, जिससे लोगों को हीटवेव से राहत मिलेगी।

Exit mobile version