untitled 2 1750490474 oaztqg

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर केंद्र सरकार ने वार्षिक एक्शन प्लान 2025-26 के तहत राजस्थान को सड़क उन्नयन और विकास कार्यों के लिए 14,811 करोड़ रुपए की बड़ी सौगात दी है। इस ऐतिहासिक बजट को लेकर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा- प्रदेश को डबल इंजन की सरकार का लाभ मिल रहा है। यह बजट राजस्थान को नई दिशा और रफ्तार देगा। आने वाले समय में गांव-गांव तक पक्की और चौड़ी सड़कों का जाल बिछेगा, जिससे विकास और रोज़गार दोनों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा- यह फंड राज्य के प्रमुख मार्गों, ग्रामीण संपर्क सड़कों, औद्योगिक कॉरिडोर और यातायात दबाव वाले इलाकों के उन्नयन में उपयोग होगा, जिससे परिवहन व्यवस्था अधिक सुगम और सुरक्षित हो सकेगी। केंद्र सरकार की ओर से राजस्थान को 14,811 करोड़ रुपए की राशि से राज्य के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों रफ्तार मिलेगी। इसके साथ ही शहर से लेकर ग्रामीण स्तर पर लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा।

Leave a Reply