राजस्थान क्रिकेट संघ के निर्देश पर जिला क्रिकेट संघ भरतपुर द्वारा ग्रीष्मकालीन नि:शुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर गुरुवार को शुरू हो गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा की जिला अध्यक्ष शिवानी दायमा तथा अध्यक्षता उपजिला कलेक्टर राजीव शर्मा द्वारा की गई, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सॉफ्टबॉल संघ के अध्यक्ष एवं विशिष्ट लोक अभियोजक केपी सिंह, भाजपा नेता त्रिलोकीनाथ शर्मा, वीरेंद्र पचौरी रहे। जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुघन तिवारी ने कैम्प का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि राजस्थान क्रिकेट संघ एवं जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के संयुक्त तत्वाधान में 15 दिवसीय कैम्प आयोजित किया जा रहा है, इस कैम्प के दौरान जिले के सभी खिलाड़ियों को समस्त खेल सुविधाएं एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था संघ द्वारा नि:शुल्क की जा रही है। शिवानी दायमा ने कहा कि भरतपुर क्रिकेट के विकास के लिए हमेशा में जिला क्रिकेट संघ के साथ तत्पर खड़ी रहूंगी क्योंकि जिला क्रिकेट संघ की वर्तमान कार्यकारिणी के द्वारा विगत चार-पांच वर्षों में बेहतरीन और प्रशंसनीय कार्य क्रिकेट जगत में किया गया है शिविर के दौरान 130 खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन कराया। शिविर में बीसीसीआई लेवल -1 क्रिकेट कोच मोहन सिंह ने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया। वहीं जिले के ही गौरव फौजदार, प्रेम सिंह और देवेंद्र सिंह कालू कोच की भूमिका निभाएंगे एवं योग अभ्यास के लिए अविनाश सोनी को नियुक्त किया गया है एवं ग्राउंड व पिच क्यूरेटर की भूमिका में रूपेंद्र मोहन रहेंगे। समारोह का संचालन विष्णु लोहिया ने किया तथा कार्यक्रम के दौरान उपाध्यक्ष अजय कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी, सदस्य नाहर सिंह, विनोद शर्मा, बीनू सिंह, राहुल लोहिया, प्रीति शर्मा, त्रिलोकनाथ शर्मा, जितेंद्र गुर्जर, मनीष भूरा, पावन कौंतेय, उतम शर्मा, अमित सिंह, गिरीश बहनेरा,अवदेश खटाना, देवेंद्र सिंह, राजकुमार जैन, तरुण शर्मा तथा जिला संघ के चयनकर्ता सूरज शर्मा, नरेश खत्री, प्रेम सिंह, लंकेश सियाराम, पंकज गोयल एवं वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चिनिया आदि उपस्थित रहे।

By

Leave a Reply