1000749903 1743391224 ddhq4v

राजस्थान दिवस के अवसर पर सवाई माधोपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। यहां दशहरा मैदान में जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में लोक कलाकारों और स्कूली बच्चों ने देर रात तक प्रस्तुति दी। जिनका आनंद लेने के लिए देर रात तक लोग डटे रहे। इस दौरान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने शिरकत की। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने की। देर रात तक चला कार्यक्रमों का दौर राजस्थान दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत कृषि मंत्री और कलेक्टर ने दीपक जलाकर की। जिसके बाद नन्हे स्कूली बच्चों ने राजस्थानी गीतों पर रंगारंग प्रस्तुति दी। इसी के साथ ही सवाई माधोपुर के स्थानीय कलाकारों ने कन्हैया पद दंगल पर लोगो को खूब रिझाया। वहीं राजस्थान के अन्य जिलों से आए कलाकारों ने कच्छी घोड़ी व अन्य लोक कलाओं का प्रदर्शन किया। जबकी बहरूपिया कला के कलाकारों ने लोगों को खूब हंसाया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के साथ स्कूली बच्चों ने फोटो भी खिंचवाई। यहां कृषि मंत्री ने बच्चों को इनाम स्वरूप नगद धनराशि भी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान एडीएम संजय शर्मा, एएसपी राम कुमार कस्वां, सीओ सिटी उदय सिंह मीणा, सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह चारण सहित बड़ी संख्या में जिला स्तरीय अधिकारी और शहरवासी मौजूद रहे।

By

Leave a Reply