राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर भीलवाड़ा शहर सहित जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके तहत पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का अजमेर रेंज आईजी ओम प्रकाश और एसपी धर्मेंद्र सिंह ने शुभारंभ किया। शिविर में पुलिस के जवानों और अधिकारियों ने भाग लिया और सभी को रक्तदान करने की अपील की। एएसपी रविन्द्र यादव ने बताया कि राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर स्वैच्छिक रक्तदान का शिविर का आयोजन पुलिस लाइन हॉल में किया गया। जिसमें भीलवाड़ा के ग्रामीण व सिटी क्षेत्र के सभी पुलिसकर्मियों ने स्वेच्छा से रक्तदान करने पहुंचे।

By

Leave a Reply