4e67efb7 897d 4622 b872 be3f34e4124f1750495936036 1750497297 aUFdk2

हनुमानगढ़ के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में डिप्लोमा इंजीनियरिंग में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। कॉलेज जंक्शन में केन्द्रीय स्कूल के पास स्थित है। कॉलेज में तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स दो शाखाओं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में उपलब्ध हैं। प्रवेश के लिए आवेदन ई-मित्र या आधिकारिक वेबसाइट https://kdhte.rajasthan.gov.in पर किया जा सकता है। फर्स्ट ईयर में प्रवेश के लिए दसवीं पास होना अनिवार्य है। सेकंड ईयर में सीधे प्रवेश के लिए निर्धारित विषयों में बारहवीं या दो वर्षीय आईटीआई या वोकेशनल डिप्लोमा की योग्यता आवश्यक है। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हनुमानगढ़ को प्राथमिकता में रखें। कॉलेज के मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा में रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध हैं। सेकंड ईयर के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 जुलाई है। फर्स्ट ईयर के लिए 10 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है।

Leave a Reply