12th result 1747914875 y8Z9o5

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परिणाम जारी हो गया है। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने अजमेर स्थित बोर्ड कार्यालय से ऑनलाइन जुड़कर परिणाम की घोषणा की। बोर्ड ने तीनों सब्जेक्ट (साइंस, कॉमर्स और आट्‌र्स) का परिणाम एक साथ जारी किया। आर्ट्स का 97.70%, कॉमर्स का 99.07% और विज्ञान संकाय में 94.43% रिजल्ट रहा है। इस साल कुल 8 लाख 93 हजार 616 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। साइंस में 2 लाख 73 हजार 984 विद्यार्थी शामिल हुए। कॉमर्स में 28 हजार 250 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। आट्‌र्स में सबसे अधिक 5 लाख 87 हजार 475 विद्यार्थी पंजीकृत थे। वरिष्ठ उपाध्याय में 3,907 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। विद्यार्थी अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

वही राजसमंद जिला साइंस ओर आर्टस सब्जेक्ट में टॉप 5 जिलो में आया है। आर्ट्स में जिले का परीक्षा परिणाम 99.05 प्रतिशत रहा। जबकि साइंस का 99.58 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। वही कॉमर्स का परीक्षा परिणाम 99.76 प्रतिशत रहा। ऐप पर पब्लिश होगी फोटो दैनिक भास्कर ऐप पर इस रिजल्ट में 95 प्रतिशत या इससे ज्यादा नंबर लाने वाले बच्चों के फोटो, वीडियो के साथ उनके इंटरव्यू भी पब्लिश होंगे। 95 प्रतिशत से अधिक प्रतिशत लाने वाले स्टूडेंट्स का भास्कर एप पर फोटो पब्लिश किया जाएंगा। स्टूडेंट अपना नाम, प्रतिशत, फोटो, मार्क शीट, स्कूल का नाम वॉट्सऐप नम्बर 9166915111 पर सेंड करे।

By

Leave a Reply