राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया। दौसा में जिले में सर्वाधिक रिजल्ट कॉमर्स का 99.10, साइंस का 98.69 और आर्टस का 97.68 प्रतिशत रहा
एक ही दिन रिजल्ट जारी होने से स्टूडेंट खुश नजर आए। कई स्टूडेंट ने दैनिक भास्कर को बताया कि किस तरह उन्होंने पढ़ाई की ओर अच्छे अंक प्राप्त किए। इसके साथ ही स्टूडेंट ने अपने सपनों के बारे में भी बताया। दैनिक भास्कर ऐप पर पब्लिश होगी होनहारों की फोटो
भास्कर ऐप पर इस रिजल्ट में 95 प्रतिशत या इससे ज्यादा नंबर लाने वाले बच्चों के फोटो, वीडियो के साथ उनके इंटरव्यू भी पब्लिश होंगे। इसके लिए मोबाइल नंबर 9001454503 पर पासपोर्ट फोटो और मार्कशीट भेंजे। इस फॉर्मेट में वॉट्सऐप करें अपनी जानकारी फोटो (पासपोर्ट साइज) स्टूडेंट का नाम संकाय: (कला, साइंस, कॉमर्स) प्रतिशत प्राप्त अंक स्कूल का नाम शहर का नाम

By

Leave a Reply