weather cover 1743691833 lYZ1hA

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से कल देर शाम पूर्वी राजस्थान के जिलों में मौसम बदल गया। जयपुर, अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं के एरिया में देर शाम आसमान में बादल छाए और कई जगह तेज हवा चली। अलवर, झुंझुनूं के एरिया में कुल स्थानों पर हल्की बारिश हुई। दूसरी पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर के एरिया में कल गर्मी तेज हो गई। इन शहरों में पारा 41 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। मौसम विशेषज्ञों ने राज्य में आज से फिर मौसम साफ होने और 6 अप्रैल से हीटवेव की आशंका जताई है। पिछले 24 घंटे का मौसम देखे तो राज्य में दोपहर तक आसमान साफ रहा और धूप तेज रही। पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर में पारा क्रमश: 42.4 और 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। राजधानी जयपुर में दिन में तेज धूप के कारण गर्मी तेज रही। यहां कल अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। लेकिन दोपहर बाद जयपुर के मौसम में बदलाव हुआ। यहां शाम को आसमान में बादल छा गए और रात होने के साथ ही हल्की ठंडी हवा चली। अब आगे क्या? जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र ने आज और कल राजस्थान में आसमान साफ रहने और तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव होने की संभावना जताई है। 6 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर जिलों में हीटवेव चलने की आशंका जताते हुए इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 7 अप्रैल को जैसलमेर, बाड़मेर के अलावा बीकानेर, जोधपुर और भीलवाड़ा जिलों के लिए हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है।

By

Leave a Reply