Site icon Raj Daily News

राजस्थान में आज तीन दिन तेज बारिश की चेतावनी:मानसून की रफ्तार सुस्त, अब तक सामान्य से कम हुई बरसात

राजस्थान में उमस, गर्मी और बारिश का दौर लगातार जारी है। वहीं, मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज से 25 जुलाई तक राज्य के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज भी राजस्थान के सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 21 जुलाई तक राजस्थान में औसत बारिश 154.8MM होती है, जबकि इस बार अब तक केवल 153.3MM ही बारिश हुई। इस तरह अब तक सामान्य से 1 फीसदी कम बारिश हुई है। पिछले कुछ दिनों में मानसून की रफ्तार कुछ धीमी हुई है। पिछले 24 घंटे में जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ तहसील के झिनझिनयाली में 40 एमएम, चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में 34, राजसमंद के देवगढ़ में 17, सीकर के दांतारामगढ़ में 24, भीलवाड़ा के कोटड़ी में 20, पाली के सुमरेपुर में 21 एमएम बरसात दर्ज हुई। वहीं, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में उमस रही। रविवार देर शाम इन इलाकों में बारिश हुई इधर, कोटा, झालावाड़, प्रतपगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही के एरिया में रविवार देर शाम अच्छी बारिश हुई। यहां कुछ स्थानों पर तेज बारिश भी हुई। मध्य प्रदेश-राजस्थान की बॉर्डर पर झालावाड़ के पास तेज बारिश से यहां बरसाती नदियों का जलस्तर बढ़ गया। जयपुर के फागी में एक इंच बरसात जयपुर में कल दिन में हल्की बारिश हुई, जिसके बाद पूरे दिन उमस रही। जयपुर ग्रामीण एरिया के फागी में 29 एमएम बरसात हुई। फागी के पास मौजमाबाद में भी 14 एमएम बरसात दर्ज हुई। जयपुर में कल बारिश से दिन के तापमान में मामूली गिरावट हुई। यहां अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने आज जयपुर के ग्रामीण एरिया में तेज बारिश का अनुमान जताया है।

Exit mobile version