Site icon Raj Daily News

राजस्थान में आज या कल एंट्री कर सकता है मानसून:28 जिलों में बारिश का अलर्ट, 15 जगह भारी बरसात की संभावना

गुजरात की सीमा पर अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम ने 20 दिन (26 मई से 16 जून) से रुके मानसून को रफ्तार दी है। पिछले दो दिन (16 और 17 जून) में मानसून राजस्थान की सीमा पर पहुंच गया है। संभावना है कि बुधवार या गुरुवार को मानसून राजस्थान में भी एंट्री कर लेगा। लगातार हो रही प्री-मानसून बारिश ने इस बात के संकेत भी दिए है। मौसम विभाग ने बुधवार को राजस्थान के 28 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। जयपुर सहित कई जिलों में बुधवार सुबह से ही रुक-रुककर हल्की बरसात हो रही है। मंगलवार को 12 जिलों में हुई झमाझम बारिश वहीं, मंगलवार को जयपुर सहित 12 जिलों में एक से तीन इंच तक बरसात हुई। वहीं, बिजली गिरने से भरतपुर के बयाना और डीग में बिजली गिरने से एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई। देखिए, प्रदेश में मौसम की 5 PHOTOS… आज इन 28 जिलों में बारिश का अलर्ट

Exit mobile version