gif 88 1750417958

राजस्थान में तेज बरसात का दौर जारी है। जयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, दौसा, बूंदी, टोंक, सीकर, नागौर, करौली सहित कई जिलों में शुक्रवार को तेज बारिश हुई। इन जिलों में 1 से लेकर 6 इंच तक बरसात दर्ज हुई। जयपुर मौसम केंद्र ने आज (शनिवार) को प्रदेश के 30 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना जताई है। राजधानी जयपुर में दोपहर करीब डेढ़ बजे अचानक अंधेरा छा गया और तेज बरसात शुरू हो गई। जयपुर में मुहाना मंडी के पास बारिश के दौरान जमीन धंसने से गाड़ियां फंस गईं। मानसरोवर इलाके में सड़क धंसने से करीब 15 फीट गहरा गड्‌ढा हो गया। जयपुर में सबसे ज्यादा बरसात चाकसू में 148MM (करीब 6 इंच) हुई। सीकर में बिजली गिरने से खेत में पेड़ के नीचे बैठे किसान की मौत हो गई। वहीं, एक बाइक बारिश के पानी में बह गई। दाैसा के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में एक मकान भरभराकर गिर गया। टोंक के निवाई में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक 125MM बारिश हुई। कोटा में बैराज का एक गेट खोला गया। बादल-बारिश के कारण दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के शहरों में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। जयपुर, कोटा, भीलवाड़ा में पारा औसत से करीब 11 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया। पूर्वी राजस्थान से गर्मी गायब
मानसून की सक्रियता से हुई तेज बारिश ने पूर्वी राजस्थान से गर्मी गायब कर दी। जयपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो औसत से 10.7 डिग्री नीचे रहा। कोटा में अधिकतम तापमान 28.2, भीलवाड़ा में 27.6, अजमेर में 30.3, चित्तौड़गढ़ में 30.1, डूंगरपुर में 30.1, सिरोही में 26.2, दौसा में 29.4, प्रतापगढ़ में 28.2, अलवर में 32 और वनस्थली (टोंक) में 31.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं पश्चिमी राजस्थान में गर्मी तेज रही। शुक्रवार को सबसे ज्यादा तापमान श्रीगंगानगर में 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जैसलमेर में 41.3, बीकानेर में 40.8, फलोदी में 40.6, बाड़मेर में 39 और हनुमानगढ़ में 37.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।​​​​​​ राजस्थान के अलग-अलग शहरों के बारिश के PHOTOS…

Leave a Reply

You missed