gif 26 1744524068 KON4T1

जयपुर सहित तमाम जिलों में शनिवार रात हुई बारिश और ओले गिरने के बाद पारा गिर गया था। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। रविवार को एक बार फिर गर्मी परेशान करने लगी है। मौसम विभाग ने हीट वेव चलने की चेतावनी जारी की है। बाड़मेर और जैसलमेर का पारा फिर से 45 के पार पहुंचने की आशंका जताई गई है। मौसम विशेषज्ञों ने राज्य में रविवार से मौसम ड्राय रहने और गर्मी के तेज होने का अनुमान जताया है। मौसम केन्द्र जयपुर ने सोमवार को बाड़मेर-जैसलमेर जिलों में हीट वेव चलने का येलो अलर्ट, जबकि 16 अप्रैल का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जैसलमेर में पिछले दिनों यहां का तापमान 45 के पार पहुंच गया था। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक आ गया था। आज फिर से गर्मी बढ़ गई है। धूप काफी तेज है।
मौसम विभाग ने जैसलमेर में सोमवार से एक बार फिर हीट वेव की चेतावनी जारी की है। मौसम में बदलाव से तापमान गिरा
शनिवार रात जयपुर, दौसा, सीकर, अलवर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, भरतपुर, जोधपुर जिले में आंधी चली और कई जगह बिजली चमकने के बाद बारिश शुरू हुई। जयपुर में कई जगह तूफानी बारिश हुई और शाहपुरा के एरिया में ओले गिरे। जयपुर जिले में सबसे ज्यादा बरसात सांभर एरिया में 9MM दर्ज हुई। मौसम के इस बदलाव से जयपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यहां भी हुई बारिश
दौसा जिले के बसवा में 5, बांदीकुई में 6, सिकराय में 9, लालसोट में 5 जबकि शेष जगहों पर 3 से 1MM बरसात दर्ज हुई। जोधपुर के भोपालगढ़ 6, भरतपुर के उच्चैन में 3, भरतपुर शहर में 7, सवाई माधोपुर शहर में 2, गंगापुर सिटी में 14, मलारना डूंगर में 10, खंडार में 15, बामनवास में 16, तलवाड़ा में 12 और बौंली में 14MM बरसात दर्ज हुई। इसी तरह अलवर के थानागाजी में 8, मालखेड़ा में 3 और अलवर शहर में 1MM बरसात हुई।

By

Leave a Reply