Site icon Raj Daily News

राजस्थान में कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता:तेल कंपनियों ने 58 रुपए कम किए, घरेलू उपयोग के सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं

5 1751338542 ggVswd

राजस्थान में तेल-गैस कंपनियों ने आज एलपीजी की कीमतों का रिव्यू करने के बाद कॉमर्शियल उपयोग के गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की है। कंपनियों ने आज कॉमर्शियल सिलेंडर पर 58 रुपए कम किए हैं। वहीं घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमतों को स्थिर रखा है। इस साल में पांचवां मौका है जब कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कमी की है। राजस्थान एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष दीपक गहलोत ने बताया- कंपनियों की ओर से जारी रेट लिस्ट में आज से राजस्थान में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 58 रुपए कम किए है। इसके बाद आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर बाजार में 1751.50 रुपए की जगह 1693.50 रुपए में मिलेगा। इससे पहले कंपनियों ने मई में भी 24.50 रुपए की कमी की थी। जबकि अप्रेल में गैस की कीमतों में 40.50 रुपए, जनवरी में 14.50 रुपए, फरवरी में 6 रुपए की कटौती की थी। घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं कंपनियों ने घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। वर्तमान में बाजार में घरेलू उपयोग का सिलेंडर 856.50 रुपए में ही मिलेगा। वहीं राज्य सरकार की ओर से बीपीएल और उज्जवला कनेक्शधारियों को रियायती दर पर सिलेंडर उपलब्ध करवाया रही है।

Exit mobile version