जयपुर सहित पूरे राजस्थान में सोमवार को गणगौर की सवारी निकली। जयपुर में हाथी, ऊंट और घोड़ों के लवाजमे के साथ राजसी ठाठ-बाट के साथ गणगौर की सवारी निकाली गई। त्रिपोलिया गेट पर जयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह ने गणगौर माता की पूजा-अर्चना की। शोभायात्रा के दौरान ड्रोन से फूल बरसाए गए। जगह-जगह गणगौर का स्वागत किया गया। लोक कलाकार कच्छी घोड़ी, गेर समेत कई तरह के फोक डांस करते नजर आए। बहरुपिया कलाकारों ने अपने स्वांग से सैलानियों और लोगों को आकर्षित किया। उदयपुर की पिछोला झील में नाव पर गणगौर की सवारी निकाली गई। इस दौरान नावों पर लोक कलाकार डांस करते नजर आए। यही नहीं, गणगौर की सवारी देखने के लिए गणगौर घाट पर बड़ी संख्या में देसी-विदेशी टूरिस्ट पहुंचे। जोधपुर में 2 किलो सोने के गहनों से सजी गवर माता की सवारी पेला मूंदड़ों की गली, राखी हाउस से शुरू हुई। यहां गणगौर की सवारी में 30 अलग-अलग झांकियां सजाई गई। प्रदेश में गणगौर की सवारी की PHOTOS…