Site icon Raj Daily News

राजस्थान में पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स:राज्यवर्धन बोले- खिलाड़ियों को आर्थिक मदद देंगे, टैलेंट हंट प्रोग्राम भी होगा; 6 हजार खिलाड़ी आएंगे

राजस्थान में पहली बार खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन होने जा रहा है। मंगलवार को खेल मंत्री राजवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि 8 से 22 नवंबर के बीच देशभर के खिलाड़ी जयपुर पहुंचेंगे। जहां अलग- अलग खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही टारगेट ओलिंपिक के तहत राजस्थान के खिलाड़ियों को और बेहतर ट्रेनिंग दी जाएगी। वहीं टैलेंट हंट प्रोग्राम भी शुरू किए जाएंगे। खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान को पहली बार खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी मिली है। ऐसे में भारत में पांचवीं बार आयोजित होने जा रहे खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन राजस्थान में इसी साल नवंबर में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन को राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल के साथ ही राजस्थान यूनिवर्सिटी और पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। 8 से 22 नवंबर तक होंगे आयोजन
राठौड़ ने बताया- खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन 8 नवंबर से 22 नवंबर के बीच प्रस्तावित है। 12 दिन अलग- अलग गेम्स का आयोजन किया जाएगा। इनमें आर्चरी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, फेंसिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, स्विमिंग, टेबल टेनिस, टेनिस, वॉलीबॉल, वेट लिफ्टिंग, रेसलिंग, रग्बी, योगासन, मलखंभ, शूटिंग, साइक्लिंग, हैंडबॉल, चेस, स्क्वैश और वूशु जैसे कई खेलों की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। हालांकि केंद्र सरकार द्वारा इसमें परिवर्तन भी किए जा सकते हैं। जयपुर में होंगे सभी आयोजन
राठौड़ ने कहा- इस आयोजन में यूनिवर्सिटी स्तर की टीमें ही हिस्सा लेंगी। उन्होंने बताया कि खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में देशभर के 6 हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। अगर इसमें ऑफिशिल्स को भी शामिल कर लिया जाए, तो लगभग 8 हजार से ज्यादा खेलों से जुड़े लोग इस अनोखे आयोजन में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि यह सभी आयोजन राजस्थान यूनिवर्सिटी, पूर्णिमा यूनिवर्सिटी, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जगतपुरा शूटिंग रेंज, राजस्थान पुलिस एकेडमी और विद्याधर नगर स्टेडियम में होंगे। इन सभी स्थानों को और बेहतर किया जाएगा। इसके लिए राजस्थान सरकार के साथ ही केंद्र सरकार भी हमें आर्थिक मदद करेगी। इसमें 20 करोड़ रुपए केंद्र सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा स्वीकृत भी हो चुके हैं। बाकी खर्चा राजस्थान सरकार के स्तर पर किया जाएगा। राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलों इंडिया मुहिम के तहत देश में खेलों के इन्फ्रास्ट्रक्चर को छोटे कस्बों तक डेवलप किया है। जिससे न सिर्फ खेलों का विकास हो रहा है। बल्कि, खिलाड़ी भी तैयार हो रहे हैं। जो भारत का नाम विश्व पटल पर रोशन कर रहे हैं। खिलाड़ियों को देंगे आर्थिक मदद
खेल मंत्री ने बताया कि राजस्थान में भी टारगेट ओलिंपिक के तहत हम खिलाड़ियों का सिलेक्शन कर उन्हें बेहतर ट्रेनिंग देंगे। हम उन्हें न सिर्फ बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। बल्कि, आर्थिक मदद भी की जाएगी। ताकि वह अपने खेल को और बेहतर कर सके। राजस्थान में होगा टैलेंट हंट प्रोग्राम
राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि इस आयोजन के दौरान जो भी खिलाड़ी जयपुर आएंगे। उनके ठहरने की व्यवस्था 3 स्टार और 4 स्टार होटल में की जाएगी। उन्हें इंटरनेशनल स्तर के जो आयोजन होते हैं। उन्हें उन्हीं स्तर की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके बाद हम राजस्थान में बहुत बड़ा टैलेंट हंट प्रोग्राम भी शुरू करेंगे।

Exit mobile version