Site icon Raj Daily News

राजस्थान में प्राइवेट हॉस्पिटलों में RGHS से इलाज जारी रहेगा:मांगों पर बनी सहमति; अब 60 दिनों के अंदर किया जाएगा भुगतान

राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS) से जुड़े सरकारी कर्मचारियों का प्राइवेट हॉस्पिटल में RGHS के तहत इलाज जारी रहेगा। प्रमुख शासन सचिव हेल्थ गायत्री राठौड़ के साथ हुई बैठक के बाद हॉस्पिटल संचालकों ने RGHS की सुविधा को जारी रखने की बात कही। राजस्थान अलायंस हॉस्पिटल एसोसिएशन की ओर से सर्वेश जोशी, शिवराज सिंह राठौड़ समेत अन्य ने सोमवार को सचिवालय जाकर प्रमुख शासन सचिव से मुलाकात की और संगठन की मांगों को रखा। ​सचिव ने सभी बातों को सुनने के बाद उनके भुगतान की समस्या को जल्द से जल्द दूर करवाने का आश्वासन देते हुए 31 जुलाई तक भुगतान जारी करने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन हॉस्पिटल संचालकों के खिलाफ अनियमितताएं मिली हैं, उनकी जांच जारी रहेगी। उन पर नियमानुसार कार्रवाई होगी। सचिव के इस आश्वासन के बाद संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने 15 जुलाई से RGHS के तहत इलाज नहीं करने की घोषणा को वापस लेते हुए सेवाएं जारी रखने की बात कही। जल्द क्लेम के लिए टीपीए का बढ़ेगा दायरा
संगठन के प्रतिनिधि​यों ने बताया- मरीज के भर्ती होने के बाद उसके क्लेम की अप्रूवल मिलने में समय लगता है। इस पर सचिव ने थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेटर (टीपीए) की संख्या बढ़ाने की बात कही। इन टीपीए की संख्या को 1 के बजाय 4 करने की बात कही है। बैठक में सचिव ने कहा- 31 मार्च 2025 तक के भुगतान 31 जुलाई तक कर दिए जाएंगे और आगे से इस तरह की व्यवस्था बनाई जा रही है, ताकि पेंडेंसी न रहे।

Exit mobile version