राजस्थान में लगातार दूसरे दिन भी प्री-मानसून की बारिश का दौर जारी रहा। रविवार (15 जून) को जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, अलवर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, नागौर, झुंझुनूं, चित्तौड़गढ़, पाली, सवाई माधोपुर और बूंदी में बारिश हुई। सीकर में रविवार शाम को मौसम बदला और धूलभरी आंधी चलने लगी। उधर, मौसम विभाग ने 16 जून को भी राजस्थान के 11 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जबकि शेष सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जोधपुर में शाम को अंधड़ के साथ बारिश हुई। इस दौरान प्रताप नगर स्थित नेशनल हैंडलूम के सामने एक पेड़ डेयरी केबिन के ऊपर गिरा। घटना के समय आसपास कोई नहीं था। इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई। अलवर में 40 मिनट तक हुई जोरदार बारिश
अलवर शहर में करीब 40 मिनट तक हुई जोरदार बारिश से सड़कें लबालब हो गई। बाला किला के पास पहाड़ से झरने बहने लगे। प्रतापबंध चौकी से बाला किला तक जाने वाली प्रमुख सड़क का बड़ा हिस्सा ढह गया। चिकानी गांव में बिजली गिरने से 5वीं क्लास के छात्र की मौत हो गई। पाली की सड़कों पर पानी भरा
पाली के सादड़ी और देसूरी कस्बे में दोपहर 3 बजे करीब 30 मिनट तक बारिश हुई। इस दौरान कई जगहों पर पानी भर गया। राजसमंद जिले के आमेट कस्बे में में तेज बारिश से सड़क पर पानी भर गया। इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जैसलमेर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री से नीचे आया
राजस्थान में प्री-मानसून की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। आज जैसलमेर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री से नीचे दर्ज हुआ। पाली, बाड़मेर, जोधपुर, करौली, जयपुर समेत कई शहरों में आंधी-बारिश के कारण तापमान 40 डिग्री से नीचे आ गया। चूरू में 41.5 डिग्री दर्ज किया अधिकतम तापमान
रविवार को सबसे ज्यादा तापमान चूरू में 41.5 डिग्री दर्ज हुआ। दौसा में अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री, अलवर-सीकर-गंगानगर में 40-40 डिग्री, पिलानी में 40.8 डिग्री, बीकानेर में 40.6 डिग्री, हनुमानगढ़-डूंगरपुर में 36.1 डिग्री, जोधपुर में 38.9 डिग्री, कोटा में 39 डिग्री, अजमेर में 36.6 डिग्री और उदयपुर में 36.8 डिग्री दर्ज हुआ। सबसे कम गर्मी जैसलमेर में रही, जहां का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री दर्ज हुआ। देखिए, बारिश की PHOTOS…