राजस्थान में कोटा, अजमेर, चित्तौड़गढ़, पाली, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, ब्यावर समेत कई जिलों में बुधवार को तेज बारिश हुई। इन जिलों में भारी बारिश राहत की जगह आफत लेकर आई। कोटा जिले के मोड़क कस्बे में बाढ़ के हालात हैं। घर, स्कूल, हॉस्पिटल, एटीएम तक में पानी भर गया है। कोटा शहर खड़े गणेश मंदिर परिसर में भी पानी भर गया। कोटा बैराज के 19 में से 8 गेट खोले गए हैं। चित्तौड़गढ़ में करीब 13 इंच बरसात होने से कई गांवों का शहर से संपर्क कट गया। भारी बारिश के बीच राणा प्रताप सागर बांध के 2 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। जवाहर सागर बांध के 3 गेट खोले गए हैं। जिले के बस्सी इलाके में 6 छोटे बांध पूरे भर गए। अजमेर में बारिश के दौरान तीन जगह दीवार गिर गई। दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। अजमेर के कचहरी रोड पर पानी में वाहन फंस गए। कई गाड़ियां बह गईं। ख्वाजा साहब की दरगाह इलाके में भी पानी भर गया। एसपी ऑफिस के कमरों में पानी भरने के बाद स्टाफ के लोग टेबल और कुर्सी पर पैर ऊपर करके बैठे नजर आए। टोंक के लांबाहरिसिंह क्षेत्र में भारी बारिश के कारण श्मशान के रास्ते पर 1 फीट से ज्यादा पानी भर गया। इसी पानी से एक बुजुर्ग की शवयात्रा निकालनी पड़ी। झालावाड़ में घुटनों तक भरे पानी में शादी की रस्में निभाई गईं। पाली के सोजत क्षेत्र में गुड़िया और लीलड़ी नदी में पानी आया है। लीलड़ी नदी में महिलाओं ने चुनरी चढ़ाई। उदेशी कुआं गांव में गुड़िया नदी के पास टापू पर पति-पत्नी 15 बकरियों सहित फंस गए। पुलिस और लोगों ने उन्हें रेस्क्यू किया। गुड़िया नदी में तेज बहाव के कारण NH-162 पर चंडावल से सोजत की तरफ जाने वाले एक रास्ते को चंडावल के पास बंद करना पड़ा। ब्यावर के जैतारण कस्बे में सुबह 5 बजे से 8 बजे तक बारिश का दौर चला। 185MM बरसात से शहर में जलभराव की स्थिति हो गई। रोडवेज बस स्टैंड सहित शहर के कई निचले इलाकों में करीब 2 फीट तक पानी भर गया। भीलवाड़ा में तेज बारिश के बाद रामधाम रेलवे अंडरपास में भरे पानी में थार गाड़ी तैरने लग गई। बिजौलिया में पलकी नदी ओवरफ्लो हो गई। पुलिया के ऊपर एक से दो फीट पानी बहने लगा। बड़लियास के पास से गुजर रही बेड़च नदी भी उफान पर आ गई। पुलिया पर करीब 4 फीट पानी आने से बड़लियास-बरूंदनी सड़क बंद हो गई। PHOTOS में देखें राजस्थान में बारिश का हाल