Site icon Raj Daily News

राजस्थान में वीडीओ के 850 पदों पर होगी भर्ती:19 जून से भर सकेंगे फॉर्म, 31 अगस्त को होगी परीक्षा; CET ग्रेजुएशन लेवल पास होना जरूरी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के 850 पदों पर भर्ती निकाली है। अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर 19 जून से 18 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ग्राम विकास अधिकारी भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 31 अगस्त को ऑफलाइन आयोजित होगी। VDO भर्ती 2025 के लिए ग्रेजुएशन लेवल की समान पात्रता परीक्षा (CET) पास होना अनिवार्य है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया- VDO भर्ती के लिए 19 जून से फॉर्म भरे जाएंगे। लास्ट डेट का इंतजार न करें, टाइम रहते फॉर्म भर दें। योग्यता और चयन प्रक्रिया
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन है। इसके साथ कैंडिडेट्स को कम्प्यूटर विषय का बुनियादी ज्ञान होना जरूरी है। आवेदक के पास 12th क्लास में कम्प्यूटर विषय हो या किसी मान्यता प्राप्त संस्था से कम्प्यूटर का डिप्लोमा होना जरूरी है। VDO के पद पर अभ्यर्थियों का सिलेक्शन रिटन एग्जाम के जरिए किया जाएगा। परीक्षा दो चरणों में होगी। पहले प्रारंभिक परीक्षा और फिर मुख्य परीक्षा। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा के लिए योग्य होंगे। राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी 2025 के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष होगी। मैट्रिक्स लेवल 6 के आधार पर सैलरी दी जाएगी
भर्ती परीक्षा में सिलेक्ट होने के बाद उम्मीदवार को पे मैट्रिक्स लेवल 6 के आधार पर सैलरी दी जाएगी। हालांकि इससे पहले राजस्थान सरकार के नियम अनुसार 2 साल बतौर प्रोफेशनल उन्हें काम करना होगा।

Exit mobile version