1 1741865379 P7rg6a

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) और पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) पर लग रही वैट की दरों में कमी की घोषणा की है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय के बाद राजस्थान में सीएनजी-पीएनजी 2.12 रुपए तक सस्ती हो जाएगी। ये दरें आज रात 12 बजे से प्रभावी होंगी। राजस्थान स्टेट गैस लि. के चेयरमैन टी. रविकांत ने बताया- नई संशोधित वैट दर के बाद सीएनजी और पीएनजी पर वैट 10 के बजाए 7.5 प्रतिशत की दर से वसूला जाएगा। राजस्थान स्टेट गैस लि. के एमडी रणवीर सिंह ने बताया- वैट में 2.5 फीसदी की कटौती होने से प्रदेश में राजस्थान स्टेट गैस लि. के सीएनजी स्टेशनों पर आमजन को सीएनजी 93.21 रुपए प्रति किलो के बजाए 91.09 रुपए प्रति किलो की दर से मिलेगी। इसी तरह पीएनजी 50.5 रुपए के बजाए 49.35 रुपए की दर से उपलब्ध होगी। जबकि व्यवसायिक उपयोग के लिए पीएनजी में 1.50 रुपए की राहत देते हुए 64. 50 रुपए की दर से और औद्योगिक क्षेत्र के लिए पीएनजी में 1.41 रुपए की राहत देते हुए 60.59 रुपए की दर से उपलब्ध करवाई जाएगी।

By

Leave a Reply