1751420189 E96pOR

राजस्थान में स्क्रैच कूपन के नाम पर साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे है। साइबर क्रिमिनल्स की ओर से बदलते तरीकों से सावधान रहने के लिए पुलिस मुख्यालय ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमें वर्तमान में लॉटरी के नाम से हो रही ठगी से बचने का तरीका बताया है। साइबर क्राइम के एसपी शांतनु कुमार ने बताया कि ठग लोगों को फंसाने के लिए आजकल कॉल कर नामी कंपनी की तरफ से बोलना बताते है और आपका लक्की ड्रॉ और लॉटरी में चयन होना बताकर बातों में फंसाते है। इसके बाद आपके पते पर भारतीय डाक पोस्ट के जरिए एक लॉटरी का पत्र और स्क्रैच कूपन भेजते हैं। जब आपको यह कूरियर मिल जाता है तो ठग दोबारा कॉल करके कूपन को स्क्रैच करने को कहते हैं। इसके बाद लॉटरी पत्र पर लिखे नंबरों पर कॉल करने के लिए बोलते है और राशि दिलाने के लिए अलग-अलग तरह के चार्ज बताकर लाखों रुपए ​हड़प लेते है। आप किसी ठगी का शिकार होते हैं तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या https://cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें।

Leave a Reply

You missed